Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के मोहकमपुर में ठेके से शराब की बोतलें और नकदी चोरी, CCTV में कैद हुई ये पूरी वारदात

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2021 03:24 PM (IST)

    देहरादून के मोहकमपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके से अज्ञात चोर ने शराब की बोतलें व नकदी चोरी कर ली। ठेका संचालक ने इस संबंध में नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    देहरादून के मोहकमपुर में ठेके से शराब की बोतलें और नकदी चोरी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून के मोहकमपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके से अज्ञात चोर ने शराब की बोतलें व नकदी चोरी कर ली। ठेका संचालक ने इस संबंध में नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मोहकमपुर मियांवाला निवासी शिवा सिंह ने बताया कि 24 जनवरी की देर रात करीब डेढ़ बजे दो व्यक्ति शटर को उठाकर दुकान में घुस गए और वहां से शराब की बोतलें व नकदी चोरी कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी का ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो चोर आराम से दुकान के अंदर घुसते हैं। कैश के ड्रार को खंगालते हुए आगे बढ़ते हैं। सीसीटीवी में एक चोर के हाथ में लोहे की रॉड व दूसरे के कंधे पर बैग भी नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसांई ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    महिला से पर्स छीना, आरोपित गिरफ्तार

    नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्कूटी पर सवार दो युवकों ने पैदल जा रही महिला से पर्स छीन लिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम की रहने वाली महिला मीना देवी ने बताया कि 18 जनवरी की शाम सात बजे वह सब्जी लेकर घर जा रही थीं। इसी दौरान नारी निकेतन पुल से आगे टिहरी हाउस के पास पीछे से स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक आए, पर्स छीना और फरार हो गए। महिला के अनुसार पर्स में मोबाइल व 30 हजार रुपये कैश रखे हुए थे। 

    नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि सोमवार को आरोपितों को केदारपुरम क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान अनमोल निवासी नई टिहरी वर्तमान निवासी सिद्ध विहार नेहरू ग्राम रायपुर व साहिल अली निवासी बौरारी नई टिहरी हाल निवासी वैभव विहार नवादा नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से मोबाइल, 2500 रुपये कैश, एक पर्स व घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें- फर्जी बिलों के जरिये लिया साढ़े सात करोड़ का क्लेम

    comedy show banner
    comedy show banner