Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइन लास में कमी आना मोर्चा की बड़ी जीत: नेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:19 PM (IST)

    विकासनगर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने लाइन लास मामले में शिकायत पर कार्रवाई के संबंध में खुशी जताई।

    Hero Image
    लाइन लास में कमी आना मोर्चा की बड़ी जीत: नेगी

    जागरण संवाददाता, विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा ने विद्युत वितरण, हानि से संबंधित शिकायत शासन में की थी, जिसके क्रम में शासन ने प्रबंध निदेशक यूपीसीएल को निर्देशित किया है कि वह राजस्व वसूली, विद्युत चेकिग, विद्युत चोरी के खिलाफ एफआइआर, शिविर लगाकर लाइन लास कम करने की दिशा में कार्रवाई करें। इस निर्देश को उन्होंने मोर्चा की बड़ी जीत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि ऊर्जा निगम की लापरवाही और मिलीभगत की वजह से लाइन लास के चलते प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर बिजली आपूर्ति की जाती है। इसका खामियाजा अंतत: जनता को ही भुगतना पड़ता है। नेगी ने कहा कि मोर्चा ने इस संबंध में शासन से आग्रह किया था, जिसके क्रम में लाइन लास कम करने की दिशा में कार्रवाई शुरू की गई है। मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में सरकार की ओर से 14139.31 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी गई थी, उसके सापेक्ष 12538.65 मिलियन यूनिट बेची गई। इस प्रकार 1600.66 मिलियन यूनिट यानी 160 करोड़ यूनिट्स लाइन लास में चली गई, इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में 14083.69 मिलियन यूनिट खरीद के सापेक्ष 12295.20 मिलियन यूनिट बिजली बेची गई। इस प्रकार 1788.49 मिलियन यूनिट लाइन लास में चली गई। इस लाइन लास की चलते सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। मोर्चा को उम्मीद है कि इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को भविष्य में काफी हद तक राहत मिल सकेगी। मोर्चा की इस कामयाबी पर गोविद सिंह नेगी, संजय बंसल, दिनेश राणा, गुरविदर सिंह आदि ने बधाई दी।