Move to Jagran APP

देहरादून में महज 1.12 फीसद रह गए कोरोना एक्टिव केस, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी। 24 घंटे में 3979 नए मामले दर्ज किए गए थे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 10:19 AM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 01:28 PM (IST)
देहरादून में महज 1.12 फीसद रह गए कोरोना एक्टिव केस, पढ़ि‍ए पूरी खबर
देहरादून में महज 1.12 फीसद रह गए कोरोना एक्टिव केस।

सुमन सेमवाल, देहरादून। देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा, अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी। 24 घंटे में 3979 नए मामले दर्ज किए गए थे और स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 1247 थी। अब करीब एक माह बाद हालात बेहद आशाजनक हैं। जिले का रिकवरी रेट 95.34 फीसद हो गया है और एक्टिव केस (सक्रिय मामले) महज 1231 यानी 1.12 फीसद रह गए हैं। हालांकि, इस दरमियान 3290 व्यक्तियों की मौत भी हुई। रिकवरी रेट में दून प्रदेश में पहले स्थान पर है। सर्वाधिक 19.65 फीसद एक्टिव केस बागेश्वर जिले में हैं और इसके बाद 17.61 फीसद के साथ पिथौरागढ़ दूसरे स्थान पर। देहरादून के करीब एक भी जिला नजर नहीं आ रहा और इसके बाद तीन फीसद रिकवरी रेट के साथ ऊधमसिंह नगर का स्थान है।

loksabha election banner

प्रदेश में एक्टिव केस की स्थिति

  • जिला------------------एक्टिव केस---दर (फीसद में)
  • देहरादून----------------1231---------1.12
  • ऊधमसिंह नगर-------1119---------03
  • नैनीताल----------------1395--------3.64
  • पौड़ी---------------------1643--------3.64
  • उत्तरकाशी--------------586---------4.86
  • हरिद्वार----------------2544---------5.06
  • रुद्रप्रयाग-----------------461---------5.46
  • चंपावत-----------------597---------8.22
  • अल्मोड़ा----------------974---------8.47
  • टिहरी-----------------1414---------9.13
  • चमोली----------------1406--------11.87
  • पिथौरागढ़-------------1675--------17.61
  • बागेश्वर---------------1080---------19.65

    संक्रमण पर लग रहा निरंतर अंकुश

  • तिथि--------नए मामले----संक्रमण दर (फीसद में)
  • 01 जून-------279---------3.69
  • 02 जून-------273---------2.73
  • 03 जून-------136---------2.21
  • 04 जून--------203--------3.11
  • 05 जून--------127--------2.75
  • 06 जून--------121---------2.82

डा. आशीष श्रीवास्तव (जिलाधिकारी, देहरादून) का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए हमारी मशीनरी ने अथक प्रयास किए। जिस समय कोरोना निरंतर ऊपर चढ़ रहा था, उस समय रोकथाम के हर मोर्चे पर काम किया गया। अच्छी बात यह रही कि सरकार और उच्च अधिकारियों ने भी औपचारिकताओं को दरकिनार कर जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: 64 दिन बाद सबसे कम मरीज, 443 कोरोना पॉजिटिव; 23 की मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.