Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के इस शहर में गुलदार का आतंक, घरों की छतों पर लगा रहा कूद; 'नाइट कर्फ्यू' जैसे हालात

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    डोईवाला के रिहायशी इलाकों में गुलदार दिखने से दहशत फैल गई है। गुरुकुल प्ले स्कूल में गुलदार दिखने पर लोगों ने शोर मचाया तो वह घरों की छतों पर कूदने लगा। वन विभाग को सूचना दी गई और टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

    Hero Image
    वन विभाग की टीम रात भर अलर्ट मोड पर कर रही सर्विलांस. Concept Photo

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। आबादी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी ने लोगों की चैन की नींद उड़ा दी है। डोईवाला के घनी आबादी वाले क्षेत्र राजीवनगर, गार्डन कालोनी, खता आदि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिससे लोग भी खासे परेशान और डरे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पूर्व गुलदार दिखाई देने के बाद उसके खून के पंजे से सने निशान दिखाई दिए तो वहीं बुधवार रात्रि करीब दस बजे खता मुख्य मार्ग पर क्षेत्री मोहल्ले में गुरुकुल प्ले स्कूल के प्रांगण में लगे पेड़ों पर गुलदार दिखाई दिया। बच्चों की ओर से गुलदार को देखते ही शोर मचाना शुरू किया गया तो एका एक सभी लोग एकत्र हो गए।

    इसके बाद गुलदार पेड़ से कूद कर समीप के घर की छत पर कूद गया। जिस पर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी तो वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। लोग भी लाठी डंडे, टार्च लेकर गुलदार को भगाने में डटे रहे। करीब आधे घंटे से अधिक देर तक गुलदार एक दूसरे घरों की छत पर कूदता रहा और उसके बाद वह खेतों में भाग गया।

    लोगों में डर

    वहीं इस घटना के बाद से लोगों में गुलदार के प्रति और भी अधिक डर बैठ गया है। तो वहीं वन विभाग ने अब उच्च अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी है। जो कि जल्द मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।

    स्थानीय निवासी विशाल क्षेत्री व अमित सैनी ने बताया कि गुलदार की दहशत से क्षेत्र के लोगों में खासा भय बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को भी शाम ढलने के बाद घर से बाहर नहीं जाने दे रहे। तो वहीं उन्होंने लोगो से भी गुलदार के पकड़े जाने तक सतर्कता बरतने की अपील की है।

    वहीं लच्छीवाला रेंज की वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि रात्रि गुलदार एक स्कूल के प्रांगण में लगे पेड़ और लोगों के घरों पर घूमता दिखाई दिया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। परंतु वह अधिक भीड़ व शोर शराबे के चलते खेतों में भाग गया। उन्होंने बताया कि गुलदार एक मादा गुलदार प्रतीत हो रही है और जो की जख्मी भी है।

    उन्होंने बताया कि इसको लेकर पशु चिकित्सको की टीम भी वन कर्मियों की सर्विलांस टीम में शामिल की गई है। जिससे कि गुलदार दिखने पर उसे सकुशल रेस्क्यू किया जा सके। पूरी रात वन कर्मी अलर्ट मोड पर निगरानी बरत रहे है। उच्च अधिकारियों से संभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही तत्काल पिंजरा लगा दिया जाएगा। तो वहीं ट्रैप कैमरे भी अलग-अलग स्थान पर लगाए गए है। जिससे जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके।