Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए और हाथी का आतंक बढ़ा, वन विभाग की टीम कर रही गश्‍त

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:48 PM (IST)

    ऋषिकेश के भरत विहार और उसके आसपास क्षेत्र में गुलदार की धमक थम नहीं रही है। उधर डोईवाला के लच्छीवाला मुख्य हाईवे के पास एक हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई।

    तेंदुए और हाथी का आतंक बढ़ा, वन विभाग की टीम कर रही गश्‍त

    ऋषिकेश, जेएनएन। इन दिनों क्षेत्र में तेंदुए और हाथी का आतंक बना हुआ है। ऋषिकेश के भरत विहार और उसके आसपास क्षेत्र में गुलदार की धमक थम नहीं रही है। सोमवार की रात 8:30 बजे शिवा एनक्लेव में गुलदार (तेंदुए) सड़क से पार्क में जाते देखा गया। वन विभाग ने रात्रि में वहां टीम की तैनाती की। विभाग के अनुसार बंद फैक्ट्री की झाड़ियों में गुलदार ने अपना ठिकाना बनाया है। डोईवाला के लच्छीवाला मुख्य हाईवे के पास जंगल की सीमा से बाहर एक हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान हाथी ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरत विहार क्षेत्र में सुबह और शाम गुलदार की आमद बढ़ती ही जा रही है। बीते शनिवार की सुबह 5:45 बजे गुलदार खाली भूखंड से कॉलोनी में प्रवेश करता देखा गया। एक डेयरी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की फोटो कैद हुई थी। यहां पिंजड़ा भी लगाया गया है। मगर, गुलदार ङ्क्षपजड़े के पास नहीं फटक रहा है। सोमवार की रात करीब 8:30 बजे संबंधित डेयरी के पास ही गुलदार नजर आया। 

    गुलदार ने आबादी में घुसने का वही रास्ता बनाया है जहां से वह शनिवार की सुबह निकला था। डेयरी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की आमद दर्ज हुई है। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आरपीएस नेगी ने बताया कि गुलदार की आहट वाले इलाके में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। उधर, विभाग की ओर से मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखकर झाड़ि‍यों के कटान की मांग की गई है।

    हाईवे पर धमका हाथी, मची अफरातफरी

    डोईवाला के लच्छीवाला मुख्य हाईवे के पास सोमवार सुबह जंगल की सीमा से बाहर एक हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान हाथी ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया। इस बीच कई लोग हाथी की फोटो लेते नजर आए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा।

    यह भी पढ़ें: आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी, शिकारी तैनात

    लच्छीवाला फ्लाईओवर से आगे जंगल से निकल कर एक हाथी मुख्य हाईवे पर आ गया। जिससे हाईवे में कुछ वाहन हाथी को देखकर रुक भी गए। लेकिन हाथी ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया। वन विभाग के अनुसार यह क्षेत्र हाथी कोरिडोर मार्ग है। लेकिन नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के कारण हाथियों को आने जाने में अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इन दिनों इस जगह पर हाथी रोजाना आते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, शव बरामद