Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखपाल साहब हो गए ईद का चांद, कौन करे जन के काम! लेटलतीफी से लोग परेशान

    By Sumit kumar Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 10:19 AM (IST)

    Uttarakhand News देहरादून में तहसील के चक्कर काट रहे लोग परेशान हो चुके हैं। समस्या का निस्तारण समय पर नहीं होना लेखपाल से मिलने के लिए बार-बार चक्कर कटवाना कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करना आम बात हो गई है । तहसील सदर की बात करें तो 29 पदों के मुकाबले 16 लेखपाल काम कर रहे हैं ।

    Hero Image
    तहसील स्थित पटवारी कक्ष में कार्यो को पूरा कराने के लिए लगी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। एक समय ऐसा भी था, जब तहसील जाते ही लेखपाल मौके पर मिल जाते थे। लोगों की जो भी समस्या होती थी उसका तत्काल निस्तारण भी हो जाता था। लेकिन अब लेखपाल साहब मानो ईद का चांद हो गए हों। कभी कभार ही उनके दर्शन हो पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में समस्या का निस्तारण समय पर नहीं होना, लेखपाल से मिलने के लिए बार-बार चक्कर कटवाना, कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करना आम बात हो गई है। स्थिति यह है कि तहसील के चक्कर काटते-काटते लोग अब थक चुके हैं। लेखपाल अगले दिन आने को कहते हैं, लेकिन जब लोग यहां पहुंचते हैं तो पता चलता है कि साहब बाहर चले गए। ऐसे में आमजन का तहसील में होने वाले कार्यों से भी भरोसा कम होता जा रहा है।

    तहसील सदर की बात करें तो 29 पदों के मुकाबले 16 लेखपाल काम कर रहे हैं। हर दिन लोग जमीन से जुड़े मामलों को लेकर यहां पहुंचते हैं, लेकिन अधिकांश लोग कभी लेखपाल न होने तो कई बार मामले लटकने से परेशान रहते हैं। हालांकि, इस मामले में लेखपालों का तर्क है कि एक लेखपाल के पास दो से अधिक सर्किल होने के अलावा विभिन्न कार्यों में व्यस्तता रहती है। इस कारण कई बार वह लोगों से नहीं मिल पाते।

    लोग क्या बोले? 

    फर्द में भाई के नाम परिवर्तन के लिए दो वर्ष से लेखपालों के चक्कर काट रहा हूं। इसपर आगे क्या करना है कोई भी सही रास्ता नहीं बता पाता। जिस दिन यहां आना होता है, उस दिन तहसीलदार नहीं मिलते। ताकि इस पूरे प्रकरण को बता सकूं। यहां हर हफ्ते चक्कर काटने से परेशान हो चुका हूं। - नीरज कुमार, डानलवाला

    हम सहस्रधारा रोड पर स्थित जमीन को सोसायटी को देना चाहते हैं। लेखपाल से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने मौके पर आने को कहा था। इस मामले में काफी वक्त हो चुका है। लेखपाल भी अगले दिन आने का आश्वासन देते हैं, लेकिन आता कोई नहीं है, जिस कारण वह काफी परेशान हैं। - ताशी, सहस्रधारा रोड।

    कुछ समय पहले हमने नकरौंदा में जमीन खरीदी थी। लेखपाल को जमीन दिखानी थी, जिससे हमें आगे कोई परेशानी न हो। लेखपाल ने मौके पर आने को कहा था, लेकिन नहीं आए। अब तहसील पहुंचे हैं तो पता चला उस क्षेत्र के लेखपाल फील्ड में चले गए हैं। यहां आकर समस्या का समाधान नहीं, बल्कि फजीहत हुई। - पुष्पा, पटेलनगर

    राजस्व के अलावा अतिरिक्त कार्य से होती है लेटलतीफी

    उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संगत सिंह सैनी का कहना है कि आमजन की समस्या बिल्कुल सही है। वास्तव में आमजन इस अपेक्षा से आता है कि लेखपाल के पास आकर मेरा काम सुगम हो जाएगा व लेखपाल तहसील में अपनी सीट पर मिलेगा। लेकिन यह भी सत्य है कि लेखपाल के पास राजस्व के अतिरक्त कई कार्य आ जाते हैं।

    इसके अलावा कई बार बड़े आयोजनों में भी तैनाती रहती है। इसके अलावा पटवारी सर्कल 1982 की जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर बने हुए हैं। जिससे वर्तमान परिस्थिति में काफी अंतर है। एक लेखपाल के पास दो-दो क्षेत्र हैं। अधिकतर फील्ड में रहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner