देहरादून: रेस्टोरेंटों में शराब परोसना पड़ा महंगा, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायपुर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात अलग-अलग टीमें गठित कर रेस्टोरेंटों की चेकिंग की गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात अलग-अलग टीमें गठित कर रेस्टोरेंटों की चेकिंग की गई। एसआइ दीपक पंवार ने सहस्रधारा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रावत रेस्टोरेंट में चेकिंग की तो पाया कि वहां ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी।
इस मामले में रेस्टोरेंट के संचालक विजय सिंह निवासी वाणी विहार रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी टीम में एसआइ नरेंद्र सिंह ने सहस्रधारा रोड पर नेगी चिकन प्वाइंट में जांच की। यहां भी कुछ ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। रेस्टोरेंट के संचालक अश्वनी केसरवाल निवासी ऋषिनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्टीट्यूट के जनरेटर से बैटरी चोरी
बल्लुपुर रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के जनरेटर से अज्ञात व्यक्ति ने दो बैटरियां चोरी कर लीं। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्टीट्यूट के शाखा प्रबंधक पीयूष वर्मा ने बताया कि घटना दो फरवरी की शाम को हुई थी।
सात के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे तीन व्यक्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपित सलमान अली उर्फ एक्टर निवासी बुराड़ (मध्य प्रदेश), तालिब और इकबाल अली निवासीगण सहारनपुर संगठित होकर लूट व अपराध की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।