आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर की महिला, उसकी बेटी और दामाद की पिटाई, मुकदमा दर्ज
दून में मजदूरी मांगने गई एक महिला उसकी बेटी और दामाद की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उनकी पिटाई की गई। इस दौरान तीनों को काफी चोटें आईं। नगर कोतवाली पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में मजदूरी मांगने गई एक महिला, उसकी बेटी और दामाद की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उनकी पिटाई की गई। इस दौरान तीनों को काफी चोटें आईं। नगर कोतवाली पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि परमहंस कॉलोनी बिंदालपुर निवासी सुनीता देवी ने मंजू नाम की महिला के घर पर काम किया था। वह 10 फरवरी को मजदूरी मांगने के लिए चली गई। इस दौरान मंजू ने धर्मेंद्र, संजूला, सुशील, पंकज, उमेश व रामप्रवेश राजू के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोपितों ने पहले सुनीता देवी, उनकी बेटी व दामाद की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। बाद में पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित सुनीता देवी की बेटी के सिर व पीठ पर काफी चोटें आईं, जबकि दामाद का हाथ टूट गया। लहूलुहान हालत में आरोपितों ने उन्हें छोड़ा। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 21.75 ग्राम स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आइएसबीटी चौकी पुलिस ने सूचना के आधार पर चंद्रबनी स्थित आर्मी ग्राउंड के पास चेकिंग करते हुए दोनों को दबोचा। आरोपितों की पहचान कमल सिंह निवासी पीलीभीत व संजय सकलानी निवासी सहसपुर के रूप में हुई है।
चोरी-छिपे लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को दबोचा
केहरी गांव पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे से आम की डाट ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमनगर थाना के प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आम की डाट ले जा रहा है। जीआरडी कॉलेज के निकट चालक को रोककर लकड़ी के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर आरोपित राहुल कुमार निवासी बंजारावाला के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोदाम से सेनेटरी का सामान चोरी
अज्ञात व्यक्ति ने ऊर्जा भवन के निकट एक गोदाम से सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता शिवांश गुप्ता ने बताया कि उनका ऊर्जा भवन के निकट गोदाम है, जहां सेनेटरी का सामान रखा हुआ है। अज्ञात व्यक्ति पीछे के रास्ते से गोदाम में घुसा और 10 डिब्बे बाल वाल्व व 150 दर्जन नोजल चोरी करके ले गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।