Chardham Yatra: मलबा आने से बंद बदरीनाथ हाईवे 28 घंटे बाद खुला, चंबा रूट से भेजे वाहन
Chardham Yatra ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बाधित रहे। कौड़ियाल के पास मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे 28 घंटे बाद खुला जबकि गंगोत्री हाईवे प्लास्डा चौकी के पास मलबा आने से कुछ समय के लिए बंद रहा। पुलिस ने सुरक्षा के लिए वाहनों को रोका। एनएच की टीम ने मलबा हटाकर मार्गों को खुलवाया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे कौड़ियाल के पास भारी मलबा आने के कारण बंद हो गया। करीब 28 घंटे बाद हाईवे को खोजा जा सका। ऋषिकेश से श्रीनगर रूट जाने वाले वाहनों को नरेंद्रनगर, चंबा होते हुए भेजा गया। वहीं, शनिवार सुबह आठ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे प्लास्डा चौकी के पास मलबा आने से बंद हो गया। करीब दो घंटे बाद मार्ग खोला गया। पुलिस ने वाहनों को भद्रकाली, तपोवन में रोका।
लगातार वर्षा से मार्ग बाधित हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाल के पास भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस ने इस रूट के वाहनों को वाया नरेंद्रनगर, चंबा होते हुए भेजा। एनएच की ओर से हाईवे को खोलने का काम चल रहा था।
भारी बोल्डर आने के कारण मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही थी। इस बीच शनिवार सुबह आठ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे प्लास्डा चौकी के पास मलबा आने से बंद हो गया। दोनों हाईवे बंद होने पर पुलिस ने ढालवाल, भद्रकाली में वाहन रोके।
एनएच के सहायक अभियंता ललित मोहन बेंजवाल ने बताया कि कौड़ियाला के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिरा था। करीब 28 घंटे बाद हाईवे को पूरी तरह खोल दिया गया। शनिवार सुबह प्लास्डा में मलबा आया था, जिसे हटाकर दो घंटे में मार्ग खोल दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।