Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: देहरादून-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बोसान के पास बाधित, यातायात प्रभावित

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    देहरादून-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बोसान के पास पत्थर गिरने से बाधित है जिससे 15 गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। किसान अपनी फसलें नहीं पहुंचा पा रहे और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतें हो रही हैं। वैकल्पिक मार्ग से यातायात जारी है लेकिन प्युनल मोटर मार्ग अभी भी बंद है। लोनिवि ने कुछ मार्गों को सुचारू किया है पर राजमार्ग का बंद होना चिंता का विषय है।

    Hero Image
    वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफर कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे वाहन चालक. Jagran

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोसान के पास आए बोल्डर व पत्थर के कारण शुक्रवार रात से बंद राजमार्ग को खोलने के लिए पोकलेन मशीन लगाई गई। पिछले चार दिन से हालत यह है कि एनएच अधिकारी राजमार्ग खुलवा दे रहे हैं और रात में वर्षा के बाद फिर से पत्थर गिरने से राजमार्ग बंद हो जा रहा है। करीब 15 घंटे तक यातायात ठप रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालक बाड़वाला जुडडो मोटर मार्ग पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। जौनसार बावर में प्युनल मोटर मार्ग दूसरे दिन भी नहीं खुलने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी, वहीं लोनिवि ने जौनसार बावर में बंद दो स्टेट हाइवे समेत सात मोटर मार्गों पर आवागमन सुचारू कर ग्रामीणों को राहत दी है। लेकिन एक राजमार्ग व एक ग्रामीण मार्ग बंद होने की वजह से करीब 15 गांवों के नौकरीपेशा, चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों, किसानों की मश्किलें बढ़ी हुई है।

    किसानों की अपनी नगदी फसलें मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही हैं। वाहन चालकों को अतिरिक्त मार्गों का सहारा लेकर ज्यादा दूरी नापनी पड़ रही है। दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर किमी 26 पर बोसान के पास बोल्डर व पत्थर गिरने से करीब 15 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जेसीबी मशीन के भारी भरकम पत्थर न हटा पाने पर एनएच अधिकारियों को पोकलेन मशीन मंगानी पड़ी।

    राजमार्ग पर बोसान के पास बोल्डर व पत्थर गिरने से शुक्रवार रात में करीब 12 बजे यातायात बाधित हो गया था। रात में पत्थर गिरने के कारण जेसीबी मशीन नहीं लगायी जा सकी। शनिवार को पोकलेन मशीन मंगाकर बोल्डर को हटाने का कार्य शुरू किया गया। एनएच के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर के निर्देश पर अवर अभियंता ओमप्रकाश सेमवाल ने पत्थरों को हटवाया। यह राजमार्ग बाड़वाला होते हुए यमुनोत्री जाता है।

    लखवाड़ बैंड के पास बोसान में राजमार्ग बंद होने पर तीर्थयात्रियों व अन्य वाहन वैकल्पिक मार्ग बाड़वाला जुडडो मार्ग से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

    वहीं पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता रोहित श्रीवास्तव ने बंद प्यूनल मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी भेजी है।