Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता में मजदूरों के डेरे में गिरी चट्टान, 10 की मौत, छह घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 06:00 AM (IST)

    गत रात तेज आंधी तूफान चकराता में आफत बनकर आया। त्यूणी तहसील के हनोल के पास पेड़ गिरने से चट्टान खिसक कर सड़क किनारे मजदूरों के डेरे पर जा गिरी। इसके ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून)। गत रात तेज आंधी तूफान चकराता में आफत बनकर आया। त्यूणी तहसील के हनोल के पास पेड़ गिरने से चट्टान खिसक कर सड़क किनारे मजदूरों के डेरे पर जा गिरी। इसके करीब 10 लोगों की चट्टान के नीचे दबने ले मौक हो गई, वहीं छह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात जैसे ही यह हादसा हुआ, स्थानीय पुलिस, प्रशासन व ग्रामीण मौके पर रेस्क्यू को जुट गए। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दो युवती समेत पांच महिलाओं, एक आठ साल के बच्चे और चार पुरुष के शव चट्टान तोड़कर निकाले गए। मरने वालों में एक परिवार के पांच, एक परिवार के तीन व एक परिवार के दो सदस्य हैं।
    त्यूणी ब्लॉक के अंतर्गत हनोल के जंगल में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गत रात चले आंधी तूफान के दौरान चकराता क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मकानों की छतें उड़ गई। साथ ही बिजली के पोल भी टूट गए।

    पढ़ें- त्यूणी में टौंस नदी में समाई पिकअप, एक की मौत, महिला लापता, तीन घायल
    हनोल के पास चातरा गांव के जंगल में चट्टान किनारे सड़क पर मजदूरों ने टेंटों के डेरे बनाए हुए थे। इसी दौरान आंधी के चलते कुछ पेड़ गिरे तो चट्टान भी खिसक कर नीचे को लुढ़की और मजदूरों के डेरे में जा गिरी। जब डेरे के ऊपर गिरी तो सभी मजदूर परिवार सहित सो रहे थे। चट्टान इतनी बड़ी थी कि इसे तोड़कर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया।

    हादसे में मारे गए लोगों के नाम
    कुमारी देवी (45 वर्ष) पत्नी दीपक, सरजना (18 वर्ष) पुत्री दीपक, कु. तारा (17 वर्ष) पुत्री दीपक, दीपक (55 वर्ष), भरत बहादुर (22 वर्ष) पुत्र दीपक (सभी ग्राम सोइमलवास, तहसील कापरीचोर, जिला सालिपान नेपाल, निवासी), विनीता (40 वर्ष) पत्नी जनक, जीवन (22 वर्ष) पुत्र जनक, बबींद्र (08 वर्ष) पुत्र जनक (सभी ग्रोम बोरगा, तहसील रगदा, जिला जारकोट नेपाल निवासी), धनबहादुर ( 55 वर्ष) पुत्र धनवीर, धनकुमारी (50 वर्ष) पत्नी धनबहादुर, ग्राम डांडा तहसील मोहरी जिला मुंशीकोट नेपाल निवासी।
    पढ़ें- तेज रफ्तार डंपर ने टैंपो को रौंदा, तीन की मौत, आठ घायल

    हादसे में घायलों के नाम
    जनक (40 वर्ष) पुत्र बलबहादुर, शक्ति बहादुर (25 वर्ष) पुत्र निम बहादुर, ज्ञानू (26 वर्ष) पुत्र राम सिंह, खेमराज (42 वर्ष) पुत्र चंद्र बहादुर। सभी निवासी डांडा गांव, तहसील मौरी, जिला मुंशीगेट नेपाल निवासी हैं।
    राज्यपाल केके पाल ने जताया दुख
    चकराता के त्यूनी क्षेत्र में आंधी से मार्ग निर्माण कार्य में लगे श्रमिको के दबने की घटना पर राज्यपाल केके पाल ने ने गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की है कि सहायता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध तत्काल सुनिश्चित करें।
    पढ़ें-गंगा स्नान करता अधेड़ तेज बहाव में बहा, लापता