Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी हरिद्वार को सौंपी कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग की जांच, जमीनों पर कब्जा करने में 2018 से था एक्टिव

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    देहरादून में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह गिरोह 2018 से हरिद्वार क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा कर रहा था यहाँ तक की हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में भी शामिल था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसटीएफ की जांच के बाद मामला दर्ज हुआ और अब पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    सात साल में एक व्यक्ति की हत्या व दूसरे की हत्या का प्रयास कर चुके हैं गैंग के सदस्य। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के लंबे समय से आपराधिक कृत्यों में सक्रिय रहने व अब तक कार्रवाई न होने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने जांच बैठा दी है। उन्होंने हरिद्वार के एसपी क्राइम व यातायात आइपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को संपूर्ण जांच के निर्देश जारी किए हैं। जांच के बाद जल्द से जल्द आख्या उपलब्ध करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार क्षेत्र में करोड़ों की जमीन व पार्किंग कब्जाने में सक्रिय कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग वर्ष 2018 से सक्रिय था। गैंग के सदस्यों ने जमीन हथियाने के लिए एक व्यक्ति की हत्या व दूसरे की हत्या का प्रयास किया। गैंग अब तक क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन पर अपना कब्जा जमाते हुए खरीद-फरोख्त भी कर चुके हैं। यही नहीं कई लोग डर के मारे भूमिगत भी हो गए। गंभीर बात यह है कि गैंग पिछले सात साल से क्षेत्र से सक्रिय था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।

    एसटीएफ के पास जब इसकी शिकायत मिली तो अपर पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के नेतृत्व में जांच शुरु की गई तो तथ्य सही पाए गए। निरीक्षक एसटीएफ एनके भट्ट की तहरीर पर थाना गंगनहर में कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मिकी, उसका भतीजा मनीष बालर, पंकज अष्टवाल सहित छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    इस मामले में गैंग के सदस्य मनीष बालर और पंकज अष्टवाल दोनों निवासी ग्राम सुनेहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार व महिला निर्देश निवासी गंगनहर को गिरफ्तार किय़ा गय़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।

    गैंग क्षेत्र में वर्ष 2018 से सक्रिय था तो इसकी भनक पुलिस को किस तरह से नहीं लग पाई। गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी संपूर्ण जांच के निर्देश हरिद्वार के एसपी क्राइम व यातायात जितेंद्र मेहरा को सौंपी है। उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेसित करने को कहा गया है। - राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र