Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के भूमाफिया दीपक मित्तल सहित उसके तीन साथियों पर केस, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    देहरादून में भूमाफिया दीपक मित्तल और उसके तीन साथियों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया के बेटे की शिकायत पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि दीपक मित्तल ने मनीष गुप्ता के साथ मिलकर अमव डेवलपर्स कंपनी के खाते से 3 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये निकाले और फिर हेराफेरी की।

    Hero Image
    राजपाल वालिया के बेटे की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज। प्रतीकात्‍मक

    देहरादून। भूमाफिया दीपक मित्तल उसके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल में बंद दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया के बेटे की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस को दी तहरीर में आर्यन वालिया निवासी रेसकोर्स ने बताया कि वर्ष 2019 में दीपक मित्तल ने अमव डेवलपर्स कंपनी के निदेशक मनीष गुप्ता के साथ मिलीभगत करके कंपनी के खाते से कुल 3 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये निकाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मनीष गुप्ता, मनीष गर्ग व उसकी पत्नी विनीता गर्ग के साथ मिलकर पहले रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर किया। इसके बाद पुष्पांजलि रीयलम्स और इंफ्राटेक कंपनी की ओर से बनाई जा रहे हैं प्लेटो को खरीदने के लिए वापस कंपनी के खाते में पैसा जमा कराया गया। इस मामले के दीपक मित्तल के अलावा मनीष गुप्ता, मनीष गर्ग व विनीता गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।