Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KV 1st Class Admission: देहरादून में 46 विद्यालयों में आए 14 हजार 153 आवेदन, आज से शुरू होंगे एडमिशन

    By Sumit kumarEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 07:54 AM (IST)

    KV 1st Class Admission केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून की बात करें तो कुल 47 विद्यालय हैं। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिला की प्रक्रिया आज शुरू होगी। बीते 21 मार्च को दाखिले का शैड्यूल जारी करने के बाद 27 मार्च में आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

    Hero Image
    KV Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिला की प्रक्रिया आज शुरू होगी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: KV Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिला की प्रक्रिया आज शुरू होगी। इस बार देहरादून संभाग के 46 विद्यालयों से 14 हजार 153 आवेदन प्राप्त हुए। गुरुवार को दाखिला के लिए लाटरी परिणाम में पहली सूची जारी की गई। जिसके लिए आज से दाखिले शुरू होंगे। सीट रिक्त होने की स्थिति में संभाग 28 को दूसरी सूची जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून की बात करें तो कुल 47 विद्यालय हैं। बीते 21 मार्च को दाखिले का शैड्यूल जारी करने के बाद 27 मार्च में आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 17 अप्रैल को आवेदन की अंतिम तिथि के बाद गुरुवार को संभाग ने विभिन्न विद्यालयों की प्रथम सूची जारी कर दी।

    आनलाइन लाटरी के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू चलाई जा रही है। जिन छात्रों का नाम लाटरी में आया है उन्हें दाखिले के लिए बुलाया जाएगा। देहरादून संभाग की उपायुक्त डा. सुकृति रायवानी के अनुसार, 46 केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की जा चुकी है। जिसके लिए आज दाखिले होंगे। एक विद्यालय के एक सेक्शन में 40 सीटें उपलब्ध हैं।

    यह दस्तावेज जरूरी

    • पहली कक्षा में दाखिला के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (एससी एसटी ओबीसी बीपीएल),
    • आय प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

    अन्य कक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून

    सीट रिक्त होने की स्थिति में 11वीं को छोड़कर दूसरी व अन्य कक्षा में प्रवेश तीन अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। 17 अप्रैल को सूची जारी होने के बाद कक्षाओं में एडमिशन 30 जून तक जारी रहेंगे।

    बोर्ड परीक्षा परिणाम के 20 दिनों के भीतर 11वीं के एडमिशन

    10वीं के परिणाम जारी होने के 10 दिन बाद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू होंगे। 20 दिनों के भीतर प्रवेश सूची जारी होगी और प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे।

    वहीं सीट रिक्त होने की स्थिति में गैर केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए प्रवेश सूची जारी होगी। 10वीं के परिणाम घोषित होने के 30 दिन होने पर 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि रहेगी।