कोटद्वार : भीषण गर्मी से परेशान लोग वीकेंड पर चढ़ रहे पहाड़, पूरे दिन जाम हुआ शहर, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
कोटद्वार शहर के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के वाहनों के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। अचानक बढ़ी वाहनों की तादाद को संभालन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: भीषण गर्मी से परेशान मैदान के लोग वीकेंड पर पहाड़ चढ़ रहे हैं। यही कारण है कि शनिवार को शहर की सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही रही। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही मुख्य सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते हुए नजर आए। अचानक बढ़ी वाहनों की तादाद को संभालना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया था। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वालों को उठानी पड़ी।
उमस व चिलचिलाती धूप ने कर दिया आमजन का जीना मुहाल
पिछले कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। उमस व चिलचिलाती धूप ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। नतीजा शनिवार व रविवार का अवकाश होने के बाद अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ लैंसडौन, गुमखाल, ताड़केश्वर, चरेख सहित अन्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे पुलिस कर्मी
कोटद्वार शहर के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के वाहनों के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। सुबह के वक्त नजीबाबाद रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा नजर आया। झंडाचौक, देवी रोड, बदरीनाथ मार्ग में भी जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे। लेकिन, अचानक बढ़ी वाहनों की तादाद को संभालना उन्हें भी भारी पड़ गया।
इसलिए लग रहा जाम
शहर में जाम का मुख्य कारण पार्किंग व्यवस्था का नहीं होना है। अधिकांश व्यक्ति अपने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं। ऐसे में अन्य वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त रास्ता नहीं मिल पाता। यही नहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के कई स्थानों पर निर्माण सामग्री भी सड़क पर रखी गई है। ऐसे में वाहनों को निकलने में काफी समस्याएं हो रही हैं। व्यवस्था पर भारी पड़ रही लापरवाही को देखने के बाद भी सरकारी सिस्टम मौन साधे हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।