Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें- कौन हैं डा. राकेश कुमार, जिन्हें बनाया गया उत्तराखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष, अभी निभा रहे अहम जिम्मेदारी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 09:59 PM (IST)

    पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार (Rakesh Kumar) को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) का अध्यक्ष बनाया गया है। वे 1992 बैच उत्तराखंड कैडर के आइएएस थे। वे पौड़ी नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

    Hero Image
    जानिए कौन हैं डा. राकेश कुमार, जिन्हें बनाया गया है उत्तराखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून।  शासन ने सेवानिवृत्त आइएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह अभी यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल छह वर्ष के लिए रहेगा। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा राकेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर और उत्तराखंड में पौड़ी, नैनीताल व देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उत्तराखंड में सचिव शिक्षा रहते हुए राकेश कुमार ने काफी काम भी किया था। इस दौरान उन्होंने पर्वतीय जिलों के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को कवायद शुरू की थी। सचिव के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व समेत कई विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली।

    सचिव रहते ही वह केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। केंद्र में उन्होंने संयुक्त सचिव स्वास्थ्य के पद पर रहते हुए देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनवरी 2020 में उन्होंने डेपुटेशन की अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इसमें देरी होने पर उन्होंने जनवरी अंत में वीआरएस ले लिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें अपना आनरेरी सलाहकार भी बनाया था, हालांकि तब वह उत्तराखंड नहीं आए। अब प्रदेश सरकार ने उन्हें लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।

    ------------------------ 

    10 आइपीएस अधिकारियों की होगी पदोन्नति

    प्रदेश में अखिल भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 10 अधिकारियों की पदोन्नति को शुक्रवार को डीपीसी होगी। इसमें तीन को एडीजी, दो को आइजी, तीन को डीआइजी और दो की सलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति पर चर्चा होगी। शुक्रवार को शासन में होने वाली डीपीसी में अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल और वी मुरुगेशन को एडीजी, केवल खुराना व विमला गुंज्याल की आइजी, निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदर जीत सिंह की डीआइजी पद पर पदोन्नति पर चर्चा होगी। साथ ही दिलीप सिंह कुंवर व ददनपाल को सलेक्शन ग्रेड देने पर विचार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस नेताओं के हवाई दौरों से चुनावी समर में नया रोमांच, कुछ इस तरह चल रहा प्रचार