Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें- क्या है धर्म संसद प्रकरण, जिसके लिए जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को नोटिस

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 04:09 PM (IST)

    पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी (पहले का नाम वसीम रिजवी) और साध्वी अन्नपूर्णा को नोटिस तामील कराया। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज हुए मुकदमे में जितेंद्र नारायण त्यागी के अलावा साध्वी अन्नपूर्णा और महंत धर्मदास को नामजद किया गया था।

    Hero Image
    जानें- क्या है धर्म संसद प्रकरण, जिसके लिए जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को नोटिस।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। धर्म संसद प्रकरण में पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी (पहले का नाम वसीम रिजवी) और साध्वी अन्नपूर्णा को नोटिस तामील कराया है। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज हुए मुकदमे में जितेंद्र नारायण त्यागी के अलावा साध्वी अन्नपूर्णा और महंत धर्मदास को नामजद किया गया था। मुकदमे में सात साल से कम सजा होने के चलते पुलिस ने नोटिस तामिल कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इसके वीडियो वायरल होने के बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ज्वालापुर निवासी गुलबहार कुरैशी की तरफ से पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए पुलिस ने बाद में साध्वी अन्नपूर्णा और महंत धर्मदास को भी इस मामले में नामजद किया था।

    इस मुकदमे में जो धाराएं लगी हैं, उनमें सात साल से कम सजा है। नियमानुसार सात साल से कम सजा वाले मुकदमे में गिरफ्तारी के बजाय नोटिस तामील कराया जाता है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि साध्वी अन्नपूर्णा और जितेंद्र नारायण त्यागी भूपतवाला के शांभवी धाम पहुंचे हैं। इसलिए शहर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत और विवेचनाधिकारी विजेंद्र कुमाई शांभवी धाम पहुंचे और आरोपित जितेंद्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को नोटिस तामील कराया।

    धर्म संसद कोर कमेटी ने भी दी तहरीर

    भूपतवाला के शांभवी आश्रम में एकत्र हुए धर्म संसद कोर कमेटी के सदस्यों ने बैठक के बाद मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत को एक तहरीर सौंपी। जितेंद्र नारायण त्यागी की तरफ से दी गई तहरीर में वर्ग विशेष के व्यक्तियों पर उनकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने अपने पिता राजेश्वर दयाल त्यागी लिखवाया है। तहरीर में त्यागी के अलावा यति नरसिंहानंद गिरि, स्वामी प्रबोधानंद गिरि, शिवानंद आचार्य, अन्नपूर्णा भारती, महेश स्वरुप, अधीर कौशिक, स्वामी अमृतानंद, सावमी सागर सिंधुराज, राघवेंद्र भारती समेत अन्य संतों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है।

    मुकदमों के बावजूद बढ़ी सक्रियता

    नवंबर में हरिद्वार आकर अपनी विवादित पुस्तक का विमोचन व धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के बाद वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम जितेंद्र नारायण त्यागी रख लिया था। आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पिछले डेढ़ महीने के भीतर दो मुकदमे दर्ज होने के बावजूद जितेंद्र नारायण त्यागी की हरिद्वार में सक्रियता लगातार बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- पवित्र कुरान शरीफ की आयतों पर वसीम रिजवी की टिप्पणी से भड़के उलेमा, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

    comedy show banner
    comedy show banner