पीएम मोदी एक बार फिर गरजेंगे उत्तराखंड में, जानिए कब कहां होगी वर्चुअल रैली
PM Modi Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड में हुंकार भरेंगे। उनकी वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। पीएम मोदी सबसे पहले सात फरवरी को हरिद्वार आठ फरवरी को नैनीताल नौ फरवरी को टिहरी में गरजेंगे।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। PM Modi Uttarakhand Visit 14 फरवरी को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने अपने चुनाव अभियान को धार देनी शुरू कर दी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह सात फरवरी को हरिद्वार, आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा व 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रविवार से उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सात फरवरी को देहरादून में भाजपा के दृष्टिपत्र को जनता को समर्पित करेंगे। बाद में वह जनसंपर्क भी करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा रविवार से पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इस क्रम में पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अब फाइनल कर दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंंह चौहान के अनुसार सात फरवरी से संसदीय सीटवार होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे।
दो दिन उत्तराखंड में गरजेंगे नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह रविवार को उत्तरकाशी में सभा को संबोधित करने के बाद सहसपुर पहुंचेंगे और वहां घर-घर जनसंपर्क करेंगे। फिर उनका डोईवाला में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। देहरादून में रात्रि विश्राम करने के बाद नड्डा सात फरवरी को बागेश्वर, पिथौरागढ़ व देहरादून कैंट में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभाओं के लिए कार्यक्रम संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं।
चौहान आज कुमाऊं में
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुमाऊं मंडल के दौरे पर रहेंगे। लोहाघाट में सभा को संबोधित करने के पश्चात उनका काशीपुर, बाजपुर में सभाओं को संबोधित करने और जनसंपर्क का कार्यक्रम है। सात, 10 व 11 फरवरी को भी वह राज्य में विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।