उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज किसान यूनियन का बड़ा प्रदर्शन, भारी पुलिस फोर्स तैनात
भारतीय किसान यूनियन टिकैत आज ऊर्जा भवन का घेराव करेगी। किसान ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से ऊर्जा भवन के लिए रवाना होंगे जिसमें हरिद्वार से भी किसान देहरादून आ रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने व्यवस्था की है। किसान स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं और कृषि ट्यूबवेल की बिजली माफ़ करने के अलावा गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, डोईवाला (देहरादून)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का गुरुवार को ऊर्जा भवन घेराव कार्यक्रम है। जिसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च के जरिए ऊर्जा भवन के लिए रवाना होंगे।
इसमें हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में किसान देहरादून आगमन के लिए आने है। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वहीं पर व्यवस्था बनाई हुई है। इसके अलावा डोईवाला में गुरुद्वारा लंगर हॉल पर किसान ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हो रहे हैं।
जबकि देहरादून में प्रदेश कार्यालय में किसान एकत्रित होकर ऊर्जा भवन पहुंचेंगे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर व्यवस्था बनाई है।
किसान स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं। जबकि अन्य प्रदेशों की तरह कृषि ट्यूबवेल की बिजली माफ करने के अलावा गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की किसानों की प्रमुख मांगें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।