Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में घुसा दस फीट लंबा किंग कोबरा, परिवार के सदस्‍यों की अटकी जान; ऐसे आया पकड़ में...

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 01:11 PM (IST)

    शनिवार रात ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग स्थित एक घर में किंग कोबरा घर में घुस गया। इससे घर के सदस्‍यों में हड़कंप मच गया। वन विभाग से ऑफिस पहुंचे एक्सपर्ट ने किंग कोबरा को पकड़ा।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग स्थित एक घर में शनिवार रात परिवार के सदस्यों की सांसें तब अटक गई, जब उनके सामने फन उठाए किंग कोबरा था। घरवालों ने किसी तरह घर से निकल कर जान बचाई। आइए जानते हैं आखिर किंग कोबरा कैसे पकड़ा गया।
    जानकारी के मुताबिक, वीरभद्र मार्ग पर गली नंबर-10 में कंचन कर्मकार का घर है। रात्रि करीब नौ बजे एक किंग कोबरा उनके घर में घुस आया। विशालकाय सांप को देख कर घर में मौजूद सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने घर से बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना पाकर क्षेत्रिय सभासद अशोक पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद खतरनाक सांपों को पकड़ने में महारत रखने वाले डॉक्टर बाबर सिद्दिकी मौके पर पहुंचे।

    करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इस विशेष प्रजाति के 10 फीट लंबे किंग कोबरा को काबू में किया। उन्होंने बताया कि यह किंग कोबरा की एक विशेष प्रजाति है, जो बेहद खतरनाक होती है। अमूमन आसपास क्षेत्र में यह देखने को नहीं मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-देहरादून में अंडों से निकले किंग कोबरा के 24 सपोले

    बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी वन विभाग की टीम ने ढालवाला क्षेत्र से इसी तरह के एक किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा था। वहीं शनिवार की रात की ढालवाला में शिक्षक भास्कर बिजल्वाण के घर में भी एक विशालकाय सांप घुस आया था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा।

    पढ़ें:-घर में घुसा कोबरा, वन विभाग ने दबोचा