Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट ब्ल्यू और खुखरी इलेवन का फुटबाल में विजयी आगाज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 09:04 PM (IST)

    एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में आयोजित हो रहे 50वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट फुटबाल टूर्नामेंट में कैंट ब्ल्यू व खुखरी इलेवन ने जीत से शुरुआत की।

    कैंट ब्ल्यू और खुखरी इलेवन का फुटबाल में विजयी आगाज

    देहरादून, [जेएनएन]: कैंट ब्ल्यू व खुखरी इलेवन ने एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में आयोजित हो रहे 50वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट फुटबाल टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की।  

    एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहला मैच कैंट ब्ल्यू एफसी व बीएससी ब्वॉयज के बीच खेला गया। मैच के पहले ही हाफ में कैंट ब्ल्यू के फॉरवर्ड सन्नी ने टीम का खाता खोला। कुछ ही देर बाद 24वें मिनट में दूसरे खिलाड़ी सौरभ ने दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के दूसरे हाफ में बीएससी ब्वॉयज के खिलाड़ियों ने कई शानदार मूव बनाए, लेकिन गोल करने में असफल रहे। निर्धारित समय तक बीएससी ब्वॉयज की टीम खाता भी नहीं खोल सकी और कैंट ब्ल्यू ने 2-0 से जीत हासिल कर ली। 

    दूसरा मैच खुखरी इलेवन और दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। इसमें खुखरी इलेवन ने 3-0 से एकतरफा जीत हासिल की। वैभव ने 38वें मिनट में एक गोल किया जबकि अंकित ने 40वें और 46वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

    इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी विनीत डोभाल ने किया। इस मौके पर अजीत नेगी, अभिरुचि गुरुंग, मदन नेगी, कैलाश जोशी, सुदेश गुरुंग, पारस थापा, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश के रविंद्र कुमार ने जीता मिस्टर उत्तराखंड का खिताब

    यह भी पढ़ें: चमोली रॉयल्स ने जीता जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

    यह भी पढ़ें: फुटबाल मैच में पछवादून एफसी ने देहरा इलेवन को हराया