केदारनाथ यात्रा के लिए भारी उत्साह, हेली सेवा के लिए 22 सितंबर तक बुकिंग लगभग फुल
Kedarnath Yatra Heli Service चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में 15 सितंबर से हेली सेवाओं का संचालन होना प्रस्तावित है। शुक्रवार को बुकिंग खुलने के बाद 22 सितंबर तक हेली टिकटों की बुकिंग पूरी हो चुकी थी केवल तीन सौ टिकट ही बचे हुए थे। सीईओ यूकाडा आशीष कुमार ने बताया कि बुकिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग को लेकर श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह नजर आया है। शुक्रवार को बुकिंग खुलने के बाद 22 सितंबर तक हेली टिकटों की बुकिंग पूरी हो चुकी थी, केवल तीन सौ टिकट ही बचे हुए थे।
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में 15 सितंबर से हेली सेवाओं का संचालन होना प्रस्तावित है। इस कड़ी में शुक्रवार को हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सीईओ यूकाडा आशीष कुमार ने बताया कि बुकिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। 22 सितंबर तक बुकिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है। अभी इसके केवल 300 टिकट ही शेष हैं।
गौचर व चिन्यालीसौड़ से छोटे विमान का संचालन हो शुरू: धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात कर चमोली की गौचर व उत्तरकाशी की चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टियों को छोटे विमानों के लिए विकसित करते हुए इन्हें दिल्ली, हिंडन व देहरादून से जोडऩे की पैरवी की है।
उन्होंने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ तक नियमित हवाई सेवा शुरू करने और देहरादून हवाई अड्डे से रात्रिकालीन हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य में हवाई संपर्क सुधार एवं पर्यटन को गति देने के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को फिर से शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करते हुए यात्रा को सहज बनाया जाएगा। इससे सड़क मार्ग पर दबाव कम होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि राज्य के पर्वतीय जिलों में हवाई संपर्क पर्यटन, नागरिक आवागमन तथा आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि गौचर व चिन्यालीसौड़ से छोटे विभान संचालित होने से चारधाम यात्रा मार्ग की सुविधा बढ़ेगी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी सुगमता बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की।
बताया कि राज्य सरकार ने यहां अधिकांश कार्य पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को शीघ्र कार्य शुरू कराने के लिए निर्देशित करने का भी अनुरोध किया। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।