Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Helicopter Crash: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया दुख, केदारनाथ हेली सेवा पर रोक

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:59 AM (IST)

    Kedarnath Helicopter Crash उत्तराखंड में रविवार की सुबह केदारनाथ मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। फिलहाल बचाव कार्यों के चलते केदारनाथ हेली सेवाओं को रोक दिया गया है। नीचे पढ़ें खबर।

    Hero Image
    Kedarnath Helicopter Crash: हादसे पर सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया है। फाइल

    ऑनलाइन डेस्‍क, देहरादून। Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है।

    उन्‍होंने एक्स पर लिखा, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेली सेवाओं पर रोक

    रविवार तड़के केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। वहीं फ‍िलहाल रेस्‍क्‍यू कार्य के चलते केदारनाथ हेली सेवाएं रोक दी गईं हैं। 

    बता दें कि कोई भी हादसा होने पर कुछ देर संचालन रोक दिया जाता है। सेवा देने वाली कंपनियों की सुरक्षा मानकों की पुनः जांच होती है । उसके बाद ही संचालन शुरू किया जाता है।

    बीकेटीसी ने जताया दु:ख

    रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ गुप्तकाशी मार्ग पर हैलिकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की असामायिक मृत्यु पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दु:ख जताया है। कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार के स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं।

    वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने गहरी संवेदना व्यक्त की। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दुर्घटना पर शोक जताया। हैलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों सहित पायलट एवं एक बीकेटीसी कर्मचारी की मौत हुई है।