Move to Jagran APP

कवि सम्मेलन में सजी महफिल, कविताओं के जरिये नेताओं पर कसे गए तंज

देहरादून में अपनत्व फाउंडेशन की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने कविताओं के जरिए समां बांधा।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 02:31 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 02:31 PM (IST)
कवि सम्मेलन में सजी महफिल, कविताओं के जरिये नेताओं पर कसे गए तंज
कवि सम्मेलन में सजी महफिल, कविताओं के जरिये नेताओं पर कसे गए तंज

देहरादून, जेएनएन। अश्कों पे सियासत का होता नहीं यकीन, घड़ियाल की आंखों से आंसू नहीं बहते, खादी के जिस लिबास पे दिखते लहू के दाग, खादी के उस लिबास में बापू नहीं रहते..कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से आए कवि कमलेश राजहंस ने कुछ इस तरह अपनी प्रस्तुति से सियासत पर तंज कसे। 

loksabha election banner

रविवार शाम आइआरडीटी सभागार में अपनत्व फाउंडेशन की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने कविताओं के जरिए ऐसा समां बांधा कि सभागार ठहाकों से गूंज उठा। वीर रस से लेकर मार्मिक कविताओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गाजियाबाद से आए कवि पंडित सुरेश नीरव की वहशी ग्लोबल वार्मिंग के कातिलाना तेवर हैं, पांव बूढ़ी पृथ्वी के अब तो डगमगाने हैं, गलते हुए ग्लेशियर हैं सूखते मुहाने हैं, हांफती सी नदियों के लापता ठिकाने हैं ने दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। 

कीर्तिनगर से आए कवि जेके माटी की, जिसने खामोशी से जिंदगी के दिन गुजारे हैं, उनसे पूछना जाकर कि फलक में कितने तारे हैं, इस खुले देश में हम सिर्फ जिस्म ढकते रहे, यहां कौन गांधी हुआ किसने कपड़े उतारे हैं कविता ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। रुड़की निवासी कवि नीरज नैथानी बोले, खंजर सी धार हूं, पैना हथियार हूं, हां जी अखबार हूं, हां जी अखबार हूं। 

वहीं, लखनऊ से आए श्यामल मजूमदार ने अपनी कविता शुरू की तो समा बंध गया। वो बोले, अंगुली पकड़के जाने कब वो चलना सीख गया, चार कदम चल कर ही मुझको छलना सीख गया। उसकी इस नादानी पर मैं रो भी नहीं सकता, सूरज ढले ना ढले मैं ढलना सीख गया। कवि अतुल शर्मा की कविता ने भी लोगों के दिल को छू लिया। कवि सम्मेलन में कुछ इस तरह कवियों की महफिल ने शाम को रंगीन किया।

यह भी पढ़ें: विरासत कार्यक्रम: पिता-पुत्र की जुगलबंदी ने बांधा समां Dehradun News

इस दौरान मौजूद अन्य कवि राकेश जुगरान, श्रीकांत श्री, जयकृष्ण पैन्यूली समेत अन्य कविताओं ने भी प्रस्तुति दी। अपनत्व संस्था की सचिव प्रतिभा नैथानी ने बताया कि आरोग्यधाम अस्पताल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की कोषाध्यक्ष दीपशिखा गुसाईं, आरोग्यधाम अस्पताल से डॉ. विपुल कंडवाल समेत अन्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: विरासत 2019: तबले की संगत और कथक की प्रस्तुति से जम गया रंग Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.