Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कभी आतंक ने नितिका के परिवार से छुड़ाया था कश्मीर, अब दिया माकूल जवाब

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 11:40 AM (IST)

    कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए जुल्मों की दस्तां को कोई कैसे भूल सकता है। खासकर वे परिवार इसे कभी नहीं भुला पाएंगे जिन्होंने जुल्म झेले हैं। यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा।

    Hero Image
    नितिका सेना में अफसर बन चुकी हैं वह खुद उन सवालों का माकूल जवाब बनकर नए रूप में सामने हैं।

    सुमन सेमवाल, देहरादून: कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए जुल्मों की दस्तां को कोई कैसे भूल सकता है। खासकर वे परिवार इसे कभी नहीं भुला पाएंगे, जिन्होंने जुल्म झेले हैं। यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल के परिवार को भी एक समय में कश्मीर को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ गया था। पुरानी बातों को भूलकर कौल परिवार ने दिल्ली में नया ठौर तलाशा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     वक्त ने पुराने घावों पर मरहम लगाया और नितिका की मुलाकात विभूति से हुई। अप्रैल 2018 में दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। लगा था कि अतीत अब इतिहास के पन्नों में गुम हो गया है। हालांकि, नितिका के लिए नियति कुछ और ठान बैठी थी। जिस कश्मीर के आतंक से वह पीछा छुड़ा चुके थे, उनके पति ने उसी धरती पर आतंकियों से लोहा लेते हुए अपनी जान  दी।

    आतंक की दोहरी मार से घिरी  नितिका कौल जब अपने शहीद पति के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दे रही थीं तो उनके चेहरे के भाव साफ बयां कर रहे थे कि आतंक का जो साया उनके लिए इतिहास बन चुका था, उसी ने उन पर दोहरी मार की है। नियति का ऐसा क्रूर मजाक देखकर उनके चेहरे पर अनगिनत भाव अनुत्तरित सवालों से द्वंद्व कर रहे थे। उस वक्त नितिका के पास इन सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं था। हालांकि, जो दर्द नितिका के परिवार ने कश्मीर में झेले, उसने कहीं न कहीं उनके परिवार को मजबूती भी दी। इस वीरांगना पर दुखों का पहाड़ जरूर टूटा था, मगर टूटकर दोबारा जुडऩे की विरासत में मिली सीख का असर पति की शहादत के बाद उनके स्वभाव में भी उभरकर आया।

    यह भी पढ़ें- सेना में अफसर बन वीर पति की राह पर बढ़ीं लेफ्टिनेंट नितिका, ओटीए चेन्नई से हुईं पासआउट

    यही वजह है कि उन्होंने आतंक से प्रभावित होने को नियति के भरोसे छोडऩा गवारा नहीं समझा। तय किया कि जिस आतंक के खात्मे के लिए उनके पति ने सर्वोच्च बलिदान दिया, वह भी उसी जज्बे के साथ उसका मुकाबला करेंगी। अब जब नितिका सेना में अफसर बन चुकी हैं वह खुद उन सवालों का माकूल जवाब बनकर नए रूप में सामने हैं। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अब सक्रिय होंगी जैव विविधता प्रबंधन समितियां, कार्य योजना तैयार करने में जुटा बोर्ड 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें