Uttarakhand: कांवड़ यात्रा चरम पर, रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट; आमजन सेवाओं पर दिखने लगा असर
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय मार्गों पर भी यात्री वाहनों की कमी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को एक महीने का राशन एडवांस में वितरित करना शुरू कर दिया है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान आपूर्ति बाधित न हो।

परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने कहा कि कांवड़ यात्रा के कारण कई लोग यात्रा करने से बच रहे हैं, जिसके कारण दिल्ली रूट की बसों में कम यात्री मिल रहे हैं। कहा कि बसों को यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार घटाया व बढ़ाया जाएगा।
लोकल रूट पर सवारियों की मुसीबत
एक महीने का एडवांस राशन वितरित
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील देवली ने कहा कि इस महीने जुलाई व अगस्त महीने का खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। अगस्त माह का खाद्यान्न सरकारी राशन विक्रेताओं को एडवांस में आवंटित किया गया है। कहा कि कांवड़ यात्रा के कारण सरकारी खाद्यान्न की आपूर्ति बाधित रहने की आशंका को देखते हुए उपभोक्ताओं के हित में यह व्यवस्था की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।