Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:46 PM (IST)
ऋषिकेश में श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है जिससे शिव भक्तों का आगमन बढ़ गया है। शहर में यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है खासकर हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर। आगामी सोमवार को पहले जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पुलिस यातायात प्रबंधन में जुटी है लेकिन पैदल यात्रियों के कारण जाम लग रहा है।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा शुरू होते ही तीर्थनगरी में शिवभक्तों के पहुंचने का तांता शुरू हो गया है। शिवभक्तों की संख्या में इजाफा होने के साथ शहर में यातायात जाम भी लगता रहा। देर शाम सड़कों पर हरिद्वार-ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला मार्ग पर भीषण जाम नजर आया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आगामी सोमवार को कांवड़ यात्रा का पहला सोमवार है, जिसके चलते शिवभक्त श्री नीलकंठ महादेव पर जलाभिषेक के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। रविवार को भीड़ में खासा इजाफा होने की संभावना है। शनिवार को भी सुबह से सड़कों पर समूहों में शिवभक्त चलते नजर आए।
रात तक शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वहीं, ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात प्रबंधन मुश्किल होता रहा। इस दौरान ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला पुलिस यातायात प्रबंधन व कानून व्यवस्था को लागू करने में जुटी रही।
पैदल शिव भक्तों से भी लग रहा जाम
दरअसल, ऋषिकेश-हरिद्वार, मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला मार्ग की चौड़ाई सीमित है। ऐसे में पैदल शिवभक्त समूहों में सड़क घेरकर चल रहे हैं, जिससे वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। कई वाहन चालक हार्न भी बजाते रहे, लेकिन कई युवाओं का समूह मार्ग से किनारे होने को तैयार नहीं दिखे। ऐसे में जाम लग जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।