Kanwar Yatra: एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने परखी व्यवस्था, विशेष एसडीआरएफ टीमों की तैनाती के निर्देश
Kanwar Yatra 2025 कांवड़ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद एसडीआरएफ की व्यवस्थाएं परखने के लिए आईजी अरुण मोहन जोशी गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। टीम ने मॉक ड्रिल कर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन भी किया जिसे आईजी ने सराहा। वहीं देहरादून में डाक कांवड़ यात्रा के दौरान 20 से 23 जुलाई तक यातायात परिवर्तित रहेगा। 11 से 19 जुलाई तक सामान्य यातायात चलेगा।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद एसडीआरएफ की व्यवस्थाएं परखने के लिए आईजी अरुण मोहन जोशी गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने सेनानायक अर्पण यदुवंशी के साथ संवेदनशील घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान हरकी पौड़ी, कांगड़ा घाट, प्रेमनगर घाट सहित प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए। अपने अनुभव से मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। आपात स्थितियों को देखते हुए आईजी जोशी ने संवेदनशील घाटों पर फ्लड रेस्क्यू उपकरणों की पूर्ण उपलब्धता और विशेष एसडीआरएफ टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टीम ने मॉक ड्रिल कर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन भी किया, जिसे आईजी ने सराहा। उन्होंने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाए। ताकि किसी भी आपात या संदिग्ध स्थिति पर तत्काल कार्रवाई हो सके। साथ ही, बाढ़ से प्रभावित रहे लक्सर क्षेत्र में तैनात टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और उपकरणों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश भी दिए।
कांवड़ के मद्देनजर बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
खानपुर: कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले की सीमाओं पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई। खानपुर, दल्लावाल और बालावाली बॉर्डर पर से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद आगे रवाना किया जा रहा है। साथ ही बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।