Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Mela 2025: ऋषिकेश पहुंचे शिवभक्त, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नीलकंठ महादेव में किया जलाभिषेक

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:42 PM (IST)

    ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया है। मध्यरात्रि से ही शिवभक्त मंदिर में जुटने लगे थे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और एसएसपी ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। गंगा तटों से जल भरकर भक्त मंदिर की ओर जा रहे हैं।

    Hero Image
    गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 20 हजार से ज्यादा शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। यमकेश्वर विकासखंड में मणिकूट पर्वत की तलहटी पर स्थित पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में कांवड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है। शुक्रवार से कांवड़ यात्रा विधिवत शुरू होगी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर सुबह से श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में स्थानीय श्रद्धालु भी पहुंचे। मध्यरात्रि से ही शिवभक्त मंदिर परिसर में जुटना शुरू हो गए थे। इस दौरान मंदिर परिसर में बोल-बम, बम-बम.. की गूंज सुनाई देती रही।

    लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मध्यरात्रि में भी एक हजार से ज्यादा शिवभक्त जलाभिषेक को पहुंच गए थे।

    पुलिस फोर्स बढ़ाई, एसएसपी ने सौंपी जिम्मेदारियां

    लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर पौड़ी पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। पुलिस फोर्स भी बढ़ाई गई है।

    एसएसपी पौड़ी स्वयं कानून, सुरक्षा व यातायात प्रबंधन की स्थिति पर नजर रखेंगे। कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को शिवभक्तों से प्रेमपूर्वक व्यवहार व हरसंभव सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षेत्रवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा है।

    शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

    कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले शिवभक्तों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। कांवड़ यात्रा के पहले सोमवार को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में मध्यरात्रि से शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

    हरिद्वार-ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला में शिवभक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते चलते नजर आ रहे हैं। वहीं, गंगा तटों पर भी शिवभक्त समय बिता रहे हैं, यहां से गंगा जल भरकर श्री नीलकंठ महादेव मंदिर की ओर रवाना हो रहे हैं।