Kanwar Mela: एडीजी की पुलिसकर्मियों को दो टूक, कहा- 'आपरेशन सिंदूर के बाद यात्रा को लेकर रहें अधिक सतर्क'
एडीजी वी मुरुगेशन ने कांवड़ मेले के लिए देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले के पुलिस अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बरतने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और कांवड़ियों की भावनाओं का सम्मान करने को कहा। अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कांवड़ मेले को लेकर देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी मुरुगेशन ने तीनों जिलों में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया।
एडीजी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद कांवड़ यात्रा में अधिक सतर्कता बरती जाए। कांवड़ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में खलल डालने का खतरा रहता है। असामाजिक तत्वों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी चौकस नजर रखें।
गुरुवार को देहरादून रोड स्थित एक बैंक्वट हाल में पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की। एडीजी वी. मुरुगेशन नीलकंठ जाने वाले पैदल मार्ग पर भी भीड़ रहती है। कांवड़ियों कई किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धा के साथ आते हैं। उनकी भावनाओं का भी ध्यान रखा जाए। विवाद की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा। मौके पर भीड़ को जमा न होने दें।
संयम के साथ शांति-व्यवस्था को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हर पुलिस कर्मी अपने में अधिकारी है। अगले दस-पंद्रह दिन कांवड़ मेले के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों से संपर्क बनाए रखने को कहा। उन्होंने आपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित हो रहे कांवड़ मेले को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा।
उन्होंने कहा कि बड़े धार्मिक आयोजन असामाजिक तत्वों के निशाने पर हो सकते हैं। कांवड़िये के भेष में असामाजिक तत्व कोई गलत काम न करे, इस पर भी नजर रखी जाए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने को कहा। यातायात प्लान के अनुसार ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी देहरादून अजय सिंह, टिहरी आयुष अग्रवाल, पौड़ी लोकेश्वर सिंह, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी, सीओ संदीप नेगी, इंस्पेक्टर ऋषिकेश प्रदीप राणा, इंस्पेक्टर मुनिकीरेती प्रदीप चौहान, रायवाला बीएल भारती, एसओजी प्रभारी टिहरी एश्वर्य पाल, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल आदि मौजूद रहे।
एडीजी ने सिपाही से सीओ तक किया सीधा संवाद
एडीजी ने सिपाही से लेकर सीओ स्तर के अधिकारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर उनसे सुझाव मांगे। एडीजी ने कहा कि यह केवल ड्यूटी नहीं बल्कि सेवा भी है। सीओ स्तर के एक अधिकारी से पूछा कि आपकी कांवड़ में ड्यूटी किसने लगाई। सीओ ने कहा कि भोले नाथ ने। एडीजी ने कहा कि वह यही सुनना चाहते थे, इसी जज्बे के साथ ड्यूटी की जानी चाहिए।
रामझूला पुल पर चौबीस घंटे रहेगी पुलिस तैनात
आईजी गढ़वाल ने रामझूला पुल पर चौबीस घंटे पुलिस के जवान तैनात रखने के आदेश दिए। पुल पर सेल्फी खींचने से रोकने के लिए लगातार पुलिस का मूवमेंट बनाए रखने को कहा। रामझूला पुल की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। आईजी ने क्षमता के अनुसार ही उसमें भीड़ को भेजने को कहा। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को व्यक्तिगत तौर पर इस पर नजर रखने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।