Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में गिरफ्तार कमल विरमानी आज दोबारा कोर्ट के सामने होगा पेश, करोड़ों की धांधली का मामला

    रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार नामी अधिवक्ता कमल विरमानी को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। फर्जीवाड़े की जांच के लिए बनी एसआईटी ने आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था। आज विरमानी को रेगुलर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। एसआईटी ने शनिवार रात को विरमानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 28 Aug 2023 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में गिरफ्तार कमल विरमानी आज दोबारा कोर्ट के सामने होगा पेश

    देहरादून, जागरण टीम: रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार नामी अधिवक्ता कमल विरमानी को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। फर्जीवाड़े की जांच के लिए बनी एसआईटी ने आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था। आज विरमानी को रेगुलर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को किया गया गिरफ्तार

    एसआईटी ने 26 अगस्त की रात को विरमानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। देर रात तक उनसे पूछताछ की गई। घपलेबाजी में उसका हाथ होने के चलते उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि फर्जी रजिस्ट्री का खेल उनके चेंबर में ही खेला गया।

    कंवरपाल ने विरमानी के साथ मिलकर किया करोड़ों का फर्जीवाड़ा

    दूसरी ओर सहारनपुर के भूमाफिया कंवरपाल को बी वारंट पर देहरादून लाने के लिए एसआईटी आज कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर सकती है। सहारनपुर के रहने वाले कंवरपाल ने ही अधिवक्ता कमल विरमानी के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया।