कैंची धाम में भारी भीड़ पर होगा कंट्रोल, पर्यटन विभाग की पहल; दर्शन के लिए लागू होंगे ये दो अनिवार्य नियम
कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। धाम की वहन क्षमता का आकलन करने के लिए अर्थ एवं संख्या विभाग को बजट दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पंजीकरण और टोकन व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि श्रद्धालु सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें। धाम में प्रवेश और निकास पर हेड काउंट कैमरे लगाए जाएंगे।

तुहिन शर्मा, देहरादून। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण करने और उन्हें सुविधा व सुरक्षा के साथ दर्शन कराने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने कैंची धाम की धारण (वहन) क्षमता जानने के लिए अर्थ एवं संख्या विभाग को 14.92 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
अर्थ एवं संख्या विभाग वहां की वहन क्षमता व पर्यटन से होने वाले पर्यावरण, सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभावों का आकलन कर अपनी रिपोर्ट पर्यटन विभाग को सौंपेगा। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद पर्यटन विभाग कैंची धाम में पंजीकरण व टोकन व्यवस्था शुरू करेगा। ताकि धाम में एक बार में क्षमता के मुताबिक श्रद्धालु पहुंचे और बिना किसी असुविधा के दर्शन करें।
भारी भीड़ से नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे दिनभर जाम
नैनीताल जनपद में भवाली-गरमपानी मार्ग पर स्थित बाबा नीम करौली की तपस्थली पवित्र कैंची धाम दिन-प्रतिदन पर्यटकों के लिए अद्वितीय केंद्र बनता जा रहा है। पर्यटकों और वाहनों की भारी भीड़ से नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे दिनभर जाम रहता है।
मंदिर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु आने के कारण हर समय अटूट भीड़ रहती है। जिससे श्रद्धालु तसल्ली से दर्शन नहीं कर पाते और अप्रिय घटना होने की भी आशंका होती है।
जाम की समस्या का सबसे अधिक सामना स्थानीय नागरिक और नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों करते हैं। इसे नियंत्रित कराने के लिए पिछले दिनों नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने पर्यटन विभाग से पत्राचार किया था। तमाम बैठक व सुझाव के बाद पर्यटन विभाग ने कैंची धाम की वहन क्षमता क अध्ययन कर वहां रजिस्ट्रेशन व टोकन प्रक्रिया शुरू कराने का निर्णय लिया।
हेड काउंट कैमरे से होगी श्रद्धालुओं की गिनती
पर्यटन विभाग ने कैंची धाम के प्रवेश व निकासी द्वार पर हेड काउंट कैमरे स्थापित कराये हैं। जिससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या का पता चलेगा। इसके अलावा धाम परिसर की वहन क्षमता को पता करने में भी इनसे मदद मिलेगी।
तीन मार्गों पर लगेंगे एएनपीआर कैमरे
पर्यटक और उनके वाहन की जांच के लिए मंदिर क्षेत्र में 20,48,000 रुपये से तीन आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन (एएनपीआर) कैमरे स्थापित किए जाएंगे। यह कैमरे अल्मोड़ा रोड पनीराम ढ़ाबे, रामगढ़-हरथापा रोड स्थित होटल ग्रीन वैली और भवाली रोड स्थित वैली रेस्टोरेंट के समीप लगेंगे। ताकि धाम में आने वाले सभी पर्यटकों की निगरानी हो सके।
कैंची धाम में पर्यटकों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए रजिस्ट्रेशन व टोकन व्यवस्था शुरू करने की तैयारी चल रही है। धाम की धारक क्षमता जानने के लिए अर्थ एवं संख्या विभाग से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। - धीराज सिंह गर्ब्याल, सचिव उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।