Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम कार्बेट की याद में उत्‍तराखंड सरकार हर साल देगी Corbett Award, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने की घोषणा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:02 PM (IST)

    वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जिम कार्बेट की 150वीं जयंती पर हर साल जिम कार्बेट अवार्ड देने की घोषणा की। यह अवार्ड वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वालों को दिया जाएगा। डाक विभाग ने भी जिम कार्बेट की जयंती पर स्पेशल डाक कवर जारी किया। वन मंत्री ने लोगों से जंगल व वन्य जीव बचाने के लिए पहाड़ी साधु बनने का आह्वान किया और जनसहभागिता पर जोर दिया।

    Hero Image
    वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जिम कार्बेट की 150 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा. Jagran

    जासं, रामनगर। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जिम कार्बेट की 150 वी जयंती पर हर साल जिम कार्बेट अवार्ड देने की घोषणा की। उन्होंने कहा यह अवार्ड कार्बेट की स्मृति को स्मरणीय बनाने के लिए वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों को दिया जाएगा। इ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सके अलावा डाक विभाग की ओर से भी जिम कार्बेट को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी 150 वीं जयंती पर दो हजार स्पेशल डाक कवर छापे गए हैं। शुक्रवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल जिम कार्बेट की 150 वी जयंती के मौके पर आडोटोरियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

    वन मंत्री ने लोगों से कहा कि जंगल व वन्य जीव बचाने के लिए जिस तरह से जिम कार्बेट की गौरा साधु के रूप में पहचान बनी। लोगों को भी पर्यावरण, जंगल, नदी, वन्य जीव बचाने के लिए पहाड़ी साधु बनने की जरूरत है। पर्यावरण, वन व वन्य जीवों को बचाने के लिए जनसहभागिता जरूरी है।

    लोगों को वनों से जोड़ने की जरूरत है। सरकार लोगों को वनों के रोजगार से जोड़ रही है। आगे भी रोजगार से जोड़ने के लिए काम कर रही है। इस दौरान जिम कार्बेट की जयंती पर छापे गए डाक कवर व कार्बेट फाउडेंशन के उत्तराखंड में भालुओं के प्रति जागरूकता पोस्टर का भी वन मंत्री ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत वन मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर की।

    वन मंत्री ने कार्बेट ग्राम विकास समिति के सदस्यों का भी सम्मान किया। कार्बैट के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक धाीरज पांडे, विवेक पांडे, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या, डीएफओ दिगंथ नायक, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी, हल्द्वानी डीएफओ उमेश चंद्र तिवाड़ी, कार्बेट के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष हरीमान सिंह, संजय पांडे, ललित आर्या, वसीम खान, डा. हरेंद्र बर्गली, भाजपा नगरध्यक्ष भूपेंद्र खाती, भगीरथ लाल चौधरी, मदन जोशी, गणेश रावत, मौजूद रहे।