Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Alpsankhyak Morcha: जमाल सिद्दीकी बोले, देश को तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहने की जरूरत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 11:16 AM (IST)

    बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। कहा भाजपा अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को सम्मान देने के साथ उनकी चिंता करती है।

    Hero Image
    भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि देश को बांटने व तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जो लोग यह झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा अल्पसंख्यकों की हितैषी नहीं है, उस नकाब को भी फाड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को सम्मान देने के साथ ही उनकी चिंता करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर में अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूत्र वाक्य सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को सार्थक बनाने में कार्यकर्त्‍ता जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस के शासनकाल में मुस्लिम समुदाय शोषित रहा, लेकिन अब उसके उत्थान को धरातल पर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोस्त कौन है और दुश्मन कौन, यह पहचानने की जरूरत है।

    मोदी का टीका लगने से काम नहीं कर रहा ओवैसी वायरस

    उन्होंने कहा कि जो समाज को बांटने की कोशिश करता है, वह भी देश तोड़ने जैसा है। ऐसी ताकतों को पहचानना होगा। अब तो 'ओवैसी' नामक नया वायरस आया है, लेकिन मोदी का टीका लगने के बाद यह काम नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, जिन्ना की नीति पर चल रहे हैं। जिन्ना ने धर्म के नाम पर कुर्सी के लिए ऐसा देश बनाया, जहां धर्म के नाम तबाही है। जिन्ना के रूप में आए इस नए अवतार से बचना होगा। उन्होंने कहा कि यदि ओवैसी की पार्टी यहां से चुनाव लड़ती है तो इससे उत्तराखंड की गंगा-जमुनी तहजीब को ठेस लगेगी। हम चाहते हैं कि हैदराबाद जैसा जहर यहां न घुले। इसलिए समाज को टूट और आवैसी से बचाना है। साथ ही जोड़ा कि ओवैसी बरसाती मेंढक की तरह है और वे हैदराबाद में भी हारेंगे।

    यह भी पढ़ें: -Pressure Politics: उत्तराखंड भाजपा में अब दबाव समूह ले रहा आकार

    धर्म नहीं, योग्यता है आधार

    सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा नफा-नुकसान के लिए नहीं देश के लिए काम करती है। यह कार्यकर्त्‍ताओं की पार्टी है और सामान्य व्यक्ति को टिकट और जिम्मेदारी देती है, लेकिन इसका आधार धर्म नहीं योग्यता होता है।

    यह भी पढ़ें:- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले- राज्य में सब कुछ खुला, सिर्फ चार धाम यात्रा बंद

    योगी को मिलेगा मुसलमानों का साथ

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष इसलिए एकजुट हो रहा, क्योंकि उसने काम नहीं किया। भाजपा ने सबके लिए काम किया है और आगामी विधानसभा चुनाव में वहां मुसलमानों का साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सक्रिय राजनीति में वापसी की चर्चा