Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए! हम भी ‘संवादी’ के मंच पर महान गायिका हेमलता के साथ सुर में सुर मिलाएं

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हेमलता, जिन्होंने "कौन दिशा में ले के चला रे बटोहिया" जैसे कई सदाबहार गीत गाए हैं, अपनी मधुर आवाज और अद्वितीय गायन शैली के लिए जानी जाती हैं। उन्हें लता मंगेशकर के प्रभुत्व को चुनौती देने वाली गायिका माना जाता था और उन्होंने गर्भावस्था के दौरान भी रिकॉर्डिंग की। अब, दैनिक जागरण 28 और 29 जून को देहरादून में 'जागरण संवादी' का आयोजन कर रहा है, जहाँ हेमलता और उनके जीवनी लेखक अरविंद यादव उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम साहित्य, संस्कृति और विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

    Hero Image

    प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हेमलता. File Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। ‘कौन दिशा में ले के चला रे बटोहिया’, ‘ले तो आए हो हमें सपनों के गांव में’, ‘अंखियों के झरोखों से, मैंने देखा जो सांवरे’, ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है’ जैसे सदाबहार गीतों की मधुर लहरियां आज भी जब कानों में पड़ती हैं तो हृदय के तार झंकृत हो उठते हैं। दिल में एक अजीब सी कशिश होने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हेमलता के ये गीत हैं ही ऐसे, जो कभी किसी दायरे में सिमटकर नहीं रहे। जिसने भी इन्हें सुना, वह इनमें डूबता चला गया। तभी तो महान संगीत निर्देशक नौशाद ने एक बार कहा था, ‘हेमलता में लता की आवाज की गुणवत्ता और नूरजहां की मासूमियत है।’ वहीं, रोशन ने टिप्पणी की थी, ‘मुझे मेरी लता मिल गई है।’ ...तो आइए!

    हम भी अभिव्यक्ति के उत्सव ‘जागरण संवादी’ के मंच पर इस महान गायिका के साथ सुर में सुर मिलाएं। यह ऐसा मौका है, जब आप अपनी प्रिय गायिका हेमलता की जीवनी लिखने वाले पत्रकार अरविंद यादव से भी रूबरू होंगे। संवादी का आयोजन 28 व 29 जून को दून के मौजा मालसी, मसूरी डायवर्जन रोड स्थित फेयरफील्ड बाय मैरियट में हो रहा।

    महज 13 वर्ष की उम्र में अपना पहला फिल्मी गीत रिकार्ड करने वाली हेमलता की सुरीली आवाज हर पीढ़ी के दिलों में आज भी बसती है। हेमलता उन दुर्लभ कलाकारों में से एक हैं, जिनमें लता मंगेशकर के वर्चस्व को चुनौती देने की क्षमता थी। सत्तर और अस्सी के दशक में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम की जितनी भी हिट फिल्में हिंदी में डब हुईं, उनमें सबसे ज्यादा डब गीत गाने का कीर्तिमान हेमलता के नाम ही है।

    पूरे नौ माह गर्भ के साथ गीत रिकार्ड करने वाली वे पहली गायिका हैं। ‘नदिया के पार’ का लोकप्रिय गीत ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ हेमलता ने तब गाया, जब वे गर्भवती थीं और डिलीवरी की तारीख तक निकल चुकी थी। लता मंगेशकर व आशा भोंसले के अलावा अस्सी के दशक में हेमलता ऐसी गायिका रही हैं, जिनकी आवाज सुनकर लोग मदमस्त हो जाया करते थे। रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में लव-कुश पर फिल्माए गए गीत ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की’ गाकर तो हेमलता हर भारतीय के दिलों पर राज करने लगीं। यह गीत उन्होंने कविता कृष्णामूर्ति के साथ गाया था।


    कलम की ताकत समाज के भविष्य को बदल देती है। दैनिक जागरण की ओर से संवादी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। दैनिक जागरण का 'संवादी' इस बार भी देहरादून के सृजनात्मक परिवेश को नया आयाम देगा। यह विचार-विमर्श का ऐसा मंच है, जहां साहित्य, संस्कृति के अलावा अन्य विषयों का सच सामने आता है। साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, विचारक जब एक मंच पर अपने अनुभव साझा करेंगे तो नई पीढ़ी को ज्ञानसमृद्ध होने का सुअवसर मिलेगा।
    - स्वामी कृष्णा गिरि, महंत, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर

    बीते वर्ष संवादी में मुझे भी मंच पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। दैनिक जागरण का संवादी देहरादून के साहित्यकारों व संस्कृतिकर्मियों के लिए निश्चित रूप से एक अद्भुत व अनुपम कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम से जन जागरूकता बढ़ेगी। इस बार भी दैनिक जागरण का ये कार्यक्रम समाज को उपयोगी संदेश देगा। इस आयोजन में साहित्य और संस्कृति पर होने वाला विमर्श रचनात्मकता को नई ऊर्जा देने वाला सिद्ध होगा।
    - पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, लोकगायक

    जन-जन के प्रिय अखबार दैनिक जागरण के की ओर से आयोजित अभिव्यक्ति का महाउत्सव जागरण संवादी अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है। इसने जानकारियों, संवाद और विचार मंथन को नए आयाम प्रदान किए हैं। इससे आमजन में सामाजिक, राजनीतिक और अन्य विषयों पर जागरूकता तो बढ़ती ही है, साथ ही उन्हें ज्वलंत विषयों पर सोचने के लिए एक नया क्षितिज मिलता है। इस आयोजन के लिए मेरी अनेकों शुभकामनाएं।
    - कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रधान तकनीकी अधिकारी, भारतीय वन्यजीव संस्थान

    दैनिक जागरण की ओर से आयोजित संवादी उत्सव को लेकर उत्साह बना रहता है। इसमें साहित्य, इतिहास, राजनीति और कला समेत अन्य क्षेत्रों के पुरोधा शिरकत करते हैं। इस प्रकार के आयोजन से ज्ञान व मनोरंजन के साथ ही अभिव्यक्ति का मंच प्राप्त होता है। पिछले वर्ष का अनुभव बेहद शानदार रहा। आशा है कि इस बार दैनिक जागरण परिवार की ओर से और भी बेहतर आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए बधाई।
    - मधुसूदन, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, ऊर्जा निगम

    निम्न स्थानों से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त कर सकते है ‘जागरण संवादी’ के निश्शुल्क आमंत्रण
    1. दैनिक जागरण कार्यालय, पटेल नगर
    2. कीवी किसान विंडो स्टोर, ईसी रोड
    3. कीवी किसान विंडो स्टोर, देव टावर्स जाखन, राजपुर रोड
    4. बुक वर्ल्ड, एस्लेहाल
    5. ऐलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स, राजपुर रोड
    (इसके अलावा ई-आमंत्रण प्राप्त करने के लिए आप मोबाइल नंबर 8429021213 पर वाट्सएप कर सकते हैं)