IPhone 17: देहरादून में आईफोन 17 की दीवानगी, स्टोर में उमड़े खरीदार
देहरादून में आईफोन 17 के लॉन्च होते ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। एप्पल स्टोर पर लंबी लाइनें लगीं जहाँ लोगों ने खरीदारी की और प्री-बुकिंग भी कराई। युवाओं से लेकर महिलाओं तक हर कोई आईफोन 17 के नए फीचर्स और डिजाइन का दीवाना दिखा। सोशल मीडिया पर भी आईफोन 17 की खूब चर्चा हो रही है।

-प्री बुकिंग के लिए भी पहुंचे लोग, विभिन्न कलर किए पसंद
-किसी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी अपनों को दिखाया फोन
जागरण संवाददाता, देहरादून। आईफोन -17 बाजार लांच होते ही ये सीरीज इतनी छा गई कि लोग इसके दीवाने हो गए। युवाओं से लेकर महिलाओं में भी इसका खासा उत्साह दिखा। दून में एप्पल स्टोर पर लगी लाइन और भीड़ यही बता रही थी। किसी ने आईफोन खरीदा को कईयों ने एडवांस बुकिंग की ताकि बाद में परेशान न होना पड़े। वहीं इंटरनेट मीडिया पर भी यह काफी प्रसारित हुआ। लोग खूब चर्चा करते रहे।
देहरादून की बात करें तो आईफोन 17 अभी बड़े स्टोर पर ही उपलब्ध हैं। शुक्रवार को दोपहर के बाद से विभिन्न स्टोर पर जाकर लोगों ने आईफोन के विभिन्न फीचर को जाना साथ ही खरीदारी भी की। क्रासमाल में फ्यूचर वर्ल्ड स्टोर में काफी संख्या में ग्राहक उमड़े। यहां ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड भी तैनात रहे।
मैनेजर जीत ने बताया कि आधुनिक तकनीक के साथ इसका स्लिम डिजाइन और कम वजन है। लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बताया कि उनके पास स्टाक पूरा है। वहीं पहले दिन लोगों ने एप्पल के विभिन्न स्टोर पर जाकर खरीदारी की। इधर, दिलाराम बाजार चौक स्थित लवली कम्यूनिकेशन के संचालक ललित ने बताया कि अभी बड़े स्टोर पर आईफोन -17 उपलब्ध है। इसके बाद अन्य स्टोर पर इसकी खरीदारी हो सकेगी।
आईफोन -17 प्रो खरीदने के लिए आया था। आज यहां भीड़ देखकर अगल ही नजारा दिखा। कुछ खरीदारी को कई दोस्तों के साथ इसके बारे में अधिकारी जानकारी के लिए आए। मुझे भी यहां आकर आज काफी अच्छा लगा। - अभिषेक
लांच होने के बाद मैने सोचा इसकी खरीदारी कर लूं इसलिए समय पर स्टोर में आ पहुंचा। हालांकि मुझे आरेंज कलर चाहिए था जो फिलहा यहां नहीं था। इसलिए इस कलर को आर्डर कर दिया है। - दीपक सैनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।