Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसों को न्योता दे रहे हैं लकड़ी के सड़े विद्युत पोल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Feb 2019 03:00 AM (IST)

    संवाद सूत्र त्यूणी तहसील त्यूणी से सटे बंगाण क्षेत्र के भखंवाड़ पंचायत में बिजली से वंचित तोक-म ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसों को न्योता दे रहे हैं लकड़ी के सड़े विद्युत पोल

    संवाद सूत्र, त्यूणी: तहसील त्यूणी से सटे बंगाण क्षेत्र के भखंवाड़ पंचायत में बिजली से वंचित तोक-मजरों के लिए लकड़ी की बल्लियों के सहारे विद्युत लाइन बिछाई गई है। जिससे यहां हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। भंखवाड़ पंचायत में बिछाई गई लाइन ऊर्जा निगम के हर गांव, तोक-मजरों को बिजली सुविधा से जोड़ने के दावे की पोल खोल रहे हैं। स्थानीय लोग निगम अधिकारियों से लकड़ी के पोलों को बदलकर इनकी जगह लोहे के नए पोल लगाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे लोगों में आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्यूणी से सटे जिला उत्तरकाशी के बंगाण क्षेत्र की भंखवाड़ पंचायत के रुणसूण व खराड़ी तोक-मजरे में करीब चालीस ग्रामीण परिवार रहते हैं। बिजली से वंचित इन तोक-मजरों तक विद्युत लाइन बिछाने के लिए ऊर्जा निगम ने चार साल पहले लाइन बिछाई। ग्रामीणों की माने तो ऊर्जा निगम ने रुणसूण व खराड़ी समेत आसपास की बस्ती तक बिजली पहुंचाने को शुरुआती दौर में लकड़ी की बल्लियां लगाकर विद्युत लाइन खींच दी। बस्ती क्षेत्र के इन ग्रामीण परिवारों के घरों तक बिजली कनेक्शन देने को निगम ने करीब दस से बारह लकड़ी की बल्लियां लगाई है। लकड़ी की बल्लियां के सहारे बस्ती क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के बाद ऊर्जा निगम ने दोबारा वापस मुड़कर नहीं देखा। लाइन चार साल से लकड़ी की बल्लियों पर टिकी हैं। भखंवाड पंचायत में लकड़ी की पुरानी सड़ी-गली बल्लियों पर दौड़ रहे बिजली के करंट से यहां हर वक्त हादसे का खतरा बना है। ग्रामप्रधान अतरी देवी व सामाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र ¨सह पंवार ने कहा स्थानीय लोग काफी समय से पुरानी लकड़ी की बल्लियों को बदलकर इसकी जगह नए लोहे के पोल लगाने की मांग कर रहे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऊर्जा निगम कंडम हो चुकी लाइन को बदलने के बजाए ग्रामीण उपभोक्ताओं को नियमित रुप से बिजली के बिल भेज रहा है। जिससे लोगों मे आक्रोश हैं। लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री से किसी अनहोनी की आशंका के चलते खतरे का सबब बनी भंखवाड़ पंचायत की लाइन को बदलने की मांग की है।