Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2025: भराड़ीसैंण से देश-दुनिया को योग का संदेश देगी देवभूमि, CM धामी समेत 10 देशों के राजदूत होंगे सम्मिलित

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:45 AM (IST)

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और 10 देशों के राजदूत विधानसभा परिसर में योग करेंगे। राज्य सरकार योग को बढ़ावा दे रही है क्योंकि उत्तराखंड का वातावरण इसके लिए अनुकूल है। पूरे प्रदेश में योग शिविर और प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारत का दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देवभूमि उत्तराखंड ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण से देश-दुनिया को योग का संदेश देगी। समुद्र तल से 2390 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 देशों के राजदूत योग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार लगातार योग को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। योग के लिए देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों के शांत वातावरण को सर्वथा अनुकूल माना जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयार की जा रही है।

    निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डा विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि इस वर्ष मुख्य कार्यक्रम भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री समेत विभिन्न देशों के राजदूत सम्मिलित होंगे। साथ ही प्रदेश भर से एक हजार से अधिक साधक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

    डा जोगदंडे ने बताया कि कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्ति 20 जून दोपहर तक भराड़ीसैंण पहंच जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर योग शिविर लगाने के साथ ही वाद-विवाद व चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। विभाग ने ब्लाक स्तर पर योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    ‘योग के रूप में भारत ने दुनिया को आरोग्य व स्वस्थ रहने का मंत्र दिया है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल की है। इसी क्रम में 11वां योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है।’ -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड