Move to Jagran APP

कांवड़ मेले में सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर

पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि कांवड़ मेले मे सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी राज्यों के सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया जाएगा।

By Edited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 03:01 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 05:26 PM (IST)
कांवड़ मेले में सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर
कांवड़ मेले में सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर

देहरादून, [जेएनएन]: पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि कांवड़ मेले मे सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी राज्यों के सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया जाएगा। ताकि सोशल मीडिया में गलत संदेश, अफवाह आदि पर पुलिस की नजर बनी रहे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बार्डर पर कड़ी चेकिंग भी की जाएगी।

loksabha election banner

किशनपुर स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित 14वीं इंटर स्टेट और इंटर एजेंसी कोआर्डिनेशन बैठक में कांवड़ मेले के सफल और सुरक्षित संचालन पर चर्चा की गई। इस मौके पर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आइटीबीपी, एसएसबी, रेलवे सुरक्षा बल, अभिसूचना ब्यूरो और कांवड़ ड्यूटी से जुड़े प्रदेश के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी रतूड़ी ने कहा कि सभी एजेंसियों के पारस्परिक सहयोग से शांति व कानून व्यवस्था बनाई जा सकती है। कहा कि सद़्भाव बिगड़ने का प्रयास करने वालों पर नजर रखना बेहद जरूरी है।

इसके लिए कांवड़ रूट से लेकर शिविर और मंदिरों की विशेष सुरक्षा की जाएगी। साथ ही यात्रा के समस्त रूटों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कहा कि इस बार ढाई करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना है। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से आए अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया। 

हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक, यात्रा रूट, डीजे, लाठी-डंडे के साथ चलने वाले कांवड़ियों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, एडीजी प्रशासन राम सिंह मीणा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तरप्रदेश आनन्द कुमार, एडीजी इंटेलीजेंस वी विनय कुमार, एडीजी मेरठ जोन प्रशात, आइजी करनाल परिक्षेत्र नवदीप सिंह, आइजी प्रथम पंजाब एके पांडे, आइजी लखनऊ आरके श्रीवास्तव, आइजी रेलवे नार्थ जोन संजय किशोर, डीआइजी आइटीबीपी नीलाभ किशोर, डीआइजी एसएसबी विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि अपराधियों पर कांवड़ यात्रा के दौरान पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए रूट की हर प्वाइंट पर गहन चेकिंग की जाएगी। इसकी सूचनाएं सभी संबंधित राज्य एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

-कांवड़ मेले में नशा, डीजे और लाठी-डंडे पूर्व की भांति नियंत्रित किए जाएंगे।

-मेला स्थल और रूट पर अपील वाले होर्डिग्स लगाकर कांवड़ियों से सहयोग की अपील की जाएगी। 

-सोशल मीडिया में पुलिस को सहयोग देने और अपराध करने पर सजा के संदेश प्रसारित होंगे।

-नेपाल और चीन सीमा पर सभी पुलिस संगठनों व सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा।

-वैधानिक-अवैधानिक रास्तों व वाहनों की चेकिंग तथा महत्वपूर्ण पुलों व स्थलों की सुरक्षा की जाएगी। 

हरिद्वार में बनाए 100 सेक्टर 

इस बार कांवड़ मेले के संचालन के लिए जोन और सेक्टरों की संख्या में इजाफा कर दिया है। सबसे ज्यादा हरिद्वार में 100, देहरादून में 10, ऋषिकेश में 07, पौड़ी में 05 सेक्टर बनाए गए हैं। इस बार प्रदेश में छह हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसमें 14 कंपनी पीएसी और छह पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वाहनों की चेकिंग को प्रवर्तन दल बढ़ाने के निर्देश, सृजित करने होंगे 200 पद

यह भी पढ़ें: अब बजाया प्रेशर हॉर्न और किया सड़क पर स्टंट तो होगी ये कार्रवार्इ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.