Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, 15 मैचों में दर्ज की जीत; दो अमेरिका और एक बेल्जियम के खाते में

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 02:10 PM (IST)

    ओम फार्म ओपन उत्तराखंड इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन कप में पहले दिन भारत के खिलाड़ियोंका दबदबा रहा। सोमवार को खेले गए 18 मैचों में से 15 भारत की झोली में आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, 15 मैचों में दर्ज की जीच

    जागरण संवाददाता, देहरादून। ओम फार्म ओपन उत्तराखंड इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन कप में पहले दिन भारत के खिलाड़ियोंका दबदबा रहा। सोमवार को खेले गए 18 मैचों में से 15 भारत की झोली में आए, जबकि दो अमेरिका और एक बेल्जियम के खाते में गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून की शांति टेनिस एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मैच भारत के निशांत डबास और निथिलान इरिक के बीच खेला गया, जिसमें निशांत डबास ने 6-2 व 6-2 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच भारत के रनवीर सिंह और बेल्जियम के न्योवेन डेक के बीच खेला गया। न्योवेन डेक ने 6-1, 6-0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में भारत के तोरस रावत ने रितविक को 6-3 व 6-2 से हराया। भारत के विशेष पटेल व अमेरिका के देवाहरशिष्ठ नीलम के बीच खेले गए मैच में देवाहरशिष्ठ नीलम ने 7-6 व 7-6 से जीत दर्ज की। 

    भारत के ए गांगुली ने हरिकेश को 6-2 व 6-0 से शिकस्त दी। भारत के मानव जैन ने अरुणर्वा मोजमदार को 7-5 व 7-5 से, ध्रुव ने कवीर को 7-5 व 6-3 से, रोबिन लोटलिकार ने सार्थक गांधी को 6-4 व 6-1 से, दक्ष प्रसाद ने सचिन कुमार को 6-0 व 6-2 से, परी छावन ने महालक्ष्मी को 7-5 व 6-0 से, मोनिल लोटलिकार ने अंश कुंडु को 6-3 व 6-3 से हराया। 

    भारत के धनुष पटेल ने स्पेन के अल्बर्ट सेगुरा को 6-1 व 6-2 से, भारत की कोटिष्ठा मोडाक ने बेल्जियम की मिरथी मोइंस को 6-4 व 6-4 से, भारत के कार्तिक सक्सेना ने नेपाल के अक्की रावत को 7-5 व 7-6 से, अंजलि राठी ने कजाकिस्तान की झनसाया को 6-1 व 6-4 से, अमेरिका की नव्या ने भारत की एच चौधरी को 6-2 व 6-1 से हराया। भारत की अरुण लक्ष्मी ने सुहानी को 6-0 व 6-1 से और भारत की गार्गी पंवार ने मिली चुग को 6-3 व 6-1 से हराया।

    यह भी पढ़े- National Archery competition: राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता : टीम इवेंट की रैंकिंग में झारखंड और हरियाणा पहले पायदान पर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें