Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर टीले पर अटका; एक जवान घायल

    बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना का वाहन अनियंत्रित होकर एक टीले पर जाकर अटक गया। इस वाहन से जवान जोशीमठ से रायवाला ऋषिकेश जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और लोगों की मदद की। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Sat, 07 Dec 2024 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना का दुर्घटनाग्रस्त वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जोशीमठ सेना ब्रिगेड की बस ऋषिकेश जाते हुए बद्रीनाथ हाइवे पर बिरही मोड़ में डिवाइडर तोड़कर मिट्टी के टीले पर खड़ा हो गया वाहन, सेना के 21 जवान संवार थे। दुर्घटना में सबसे सवार एक व्यक्ति घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़कर एक टीले में खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हुआ ।

    जिससे वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया। वाहन में सेना के 21 अधिकारी व जवान सवार थे, जिनमें से एक जवान घायल हुआ है। जिनका प्राथमिक उपचार चमोली चिकित्सालय में कराया गया , गनीमत यह रही कि सड़क के किनारे डिवाइडर तोड़ने के बाद बस मिट्टी में जा रूकी , अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी

    अवकाश पर जा रहे थे बस में सवार जवान

    बताया जा रहा है कि सेना की यह बस जोशीमठ सेना ब्रिगेड से रायवाला, देहरादून जा रही थी। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। वाहन दुर्घटना होने की सूचना पर चमोली से थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया गया।

    शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

    गोपेश्वर: यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर चमोली पुलिस की कड़ी निगरानी है। चैकिंग के दौरान चमोली पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है।

    थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा गोपेश्वर घिंघराण मोटर पर वाहन चैकिंग के दौरान ईको वाहन को रोका गया तो वाहन चालक हरेंद्र कुमार पुत्र बलवंत लाल निवासी ग्राम कौंज पोथनी शराब के नशे में पाया गया। जिस पर चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें चालक के शराब का सेवन की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    चमोली पुलिस का ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान, आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर

    संवाद सहयोगी,जागरण,गोपेश्वर चमोली पुलिस का ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान के तहत आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने और सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी है। पुलिस ने इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही ।

    पुलिस विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रुप से गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और आमजनमानस में विश्वास बढ़ाने और लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास करा रही है।महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और उन्हें आत्मविश्वास से जीवन जीने में सक्षम बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

    ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म के माध्यम से महिलाओं को असुरक्षा की भावना से मुक्ति दिलाने और अपराधों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपील कर इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को अवश्य दें।