Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 1, 2, 3, 4, 5... थलसेना प्रमुख ने IMA में युवा अफसरों संग लगाए पुश अप, सैन्य अधिकारियों में भरा जोश

    By SUKANT MAMGAINEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 04:34 PM (IST)

    देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पीपिंग सेरेमनी के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवा अफसरों के साथ 20 पुश अप लगाकर सबका ध्यान खींच ...और पढ़ें

    Hero Image

    थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी(

    जागरण संवाददाता, देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद की पीपिंग सेरेमनी इस बार यादगार बन गई। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवा अधिकारियों के साथ खुद पुशअप लगाकर सभी का ध्यान खींचा और कैडेटों में जोश भर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dainik Jagran (@dainikjagrannews)

    दरअसल, हर साल जून और दिसंबर में आयोजित होने वाली इस परेड में नये अफसर अपने कंधे पर सितारे चढ़ाने और सैन्य वर्दी पहनने की खुशी में पुशअप लगाते हैं। यह परंपरा युवा अधिकारियों में टीम भावना और अनुशासन को प्रोत्साहित करती है, लेकिन इस बार सेना प्रमुख के इस कदम ने इसे और भी प्रेरक बना दिया।

    उन्होंने यह दिखाया कि सच्चा नेतृत्व केवल आदेश देने तक सीमित नहीं होता, बल्कि कर्म करके उदाहरण प्रस्तुत करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रशिक्षकों और कैडेटों ने बताया कि यह पल युवा अधिकारियों के लिए आत्मविश्वास और समर्पण की भावना को प्रबल करने वाला रहा।

    Gen

    सेना प्रमुख ने यह संदेश भी दिया कि अनुशासन और शारीरिक दक्षता हर रैंक के लिए समान रूप से आवश्यक हैं। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सेना में हर अधिकारी को न केवल रणनीतिक और तकनीकी ज्ञान होना चाहिए, बल्कि शारीरिक फिटनेस और दृढ़ इच्छाशक्ति भी उतनी ही जरूरी है।

    जानकारों का कहना है कि इस तरह का प्रेरक व्यवहार युवा अफसरों के लिए एक यादगार अनुभव है। यह उन्हें देशसेवा, टीम भावना और नेतृत्व की वास्तविक भावना से अवगत कराता है। इस बार की पीपिंग सेरेमनी ने यह भी दिखाया कि अच्छा नेतृत्व केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्म और उदाहरण से प्रेरित करता है।

    कार्यक्रम का यह अनोखा पल लंबे समय तक याद रहेगा और आने वाले समय में नई पीढ़ी के अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: युवा अफसरों ने गाया ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की’, हर कोई भर उठा जोश से