भारत-पाक के बीच हाई वोल्टेज मैच को लेकर देहरादून में उत्साह, पुलिस भी सतर्क; रहेगी कड़ी चौकसी
चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद एशिया कप में भारत-पाक के मैच को लेकर देहरादून में क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। शहर के होटलों और रेस्तरां में बड़ी स्क्रीनें लगाई गई हैं। प्रशंसकों को टीम इंडिया पर अटूट विश्वास है और वे जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।

जागरण संवाददाता, देहरादून । इसी वर्ष 23 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के लगभग सात माह बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाक के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप के मैच को लेकर देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है।
उत्साहित प्रशंसकों को अपनी टीम पर विश्वास है कि भारत इस सीरीज में अपना अजेय क्रम जारी रखेगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर शहर के तमाम बड़े होटलों व रेस्तरां में ग्राहकों के लिए बिग स्क्रीन लगाई गई हैं।
चूंकि, अधिकांश बड़े मुकाबलों में हमेशा भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया है। ऐसे में दूनवासियों व क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि रविवार को भी भारत अपने शानदार रिकार्ड को बरकरार रखते हुए पाक पर बादशाहत कायम रखेगा। कई प्रशंसकों ने भारत की जीत के बाद रात को आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण की पहले से ही व्यवस्था कर ली है।
प्रशंसकों का कहना है कि पाक के विरुद्ध ओपनर बल्लेबाज उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजेगा। साथ ही स्टार बल्लेबाज व कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और टीम के आलराउंडर हार्दिक पांडया का बल्ला भी चौके व छक्के लगाते हुए दिखेगा। इसके अलावा स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लेकर भी दूनवासी खासे आश्वस्त हैं।
शहर में अधिकांश क्रिकेट एकेडमी के हाल या परिसर में बिग स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी उत्साह है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के आडिटोरियम हाल में भी भारत-पाकिस्तान का मैच टेलीकास्ट किया जाएगा।
एकेडमी के चेयरमैन रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने बताया कि भारत-पाक मैच को लेकर हर बार वह बड़ी स्क्रीन लगाते हैं, क्योंकि इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह अन्य मैचों की तुलना में कई गुना अधिक रहता है।
पुलिस भी सतर्क, रहेगी कड़ी चौकसी
भारत-पाकिस्तान मैच का जहां क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैयारी की हुई है। शहर में किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने को लेकर खुफिया विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में हर पल स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुफिया पुलिस से लगातार अपडेट ली जा रही है। सभी एसपी और सीओ को इस संबंध में रविवार को पूरे दिन स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि, हर बार मैच समाप्ति के बाद जश्न के लिए घंटाघर व राजपुर रोड पर भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में वहां भीड़ प्रबंधन को लेकर पीएसी भी तैनात की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।