India Pakistan Conflict: पंजाब जाने वाली सभी ट्रेनों को रोका गया, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया है। देहरादून-अमृतसर लोहड़ी एक्सप्रेस को लक्सर में और कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस को रुड़की में रोका गया है। टाटा नगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस अब लक्सर में ही समाप्त होगी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया है। जिसमें देहरादून से अमृतसर जाने वाली लोहड़ी एक्सप्रेस को लक्सर रेलवे स्टेशन पर, कोलकाता से जम्मू तवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस को रुड़की में रोका जाएगा।
टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को लक्सर में टर्मिनेट किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर सभी खानपान के स्टालों को खोलने के निर्देश सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।