Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगी वीरभूमि उत्‍तराखंड, तस्‍वीरों में भारत मां के प्रेम का उल्‍लास

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    Independence Day 2025 उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के रंग में डूबा रहा। स्कूलों में प्रभात फेरियां निकाली गईं और सादगी से कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया और मुख्य कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। पूरे राज्य में उत्साह और देशभक्ति का माहौल रहा। आइए तस्‍वीरों में देखें स्‍वतंत्रता पर्व की झलकियां

    Hero Image
    देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड। फोटो- जागरण

    ऑनलाइन डेस्‍क, देहरादून। Independence Day 2025: पूरे देश के साथ ही वीरभूमि कही जाने वाली उत्‍तराखंड की धरती भी देशभक्ति के रंग में रंग गई। सुबह से ही शहरों में स्‍कूली बच्‍चों की प्रभात फेरियां निकाली गईं। स्‍कूलों में सादगी पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने मुख्‍यमंत्री आवास में तिरंगा फहराया। इसके बाद वह मुख्‍य कार्यक्रम में पहुंचे और राज्‍य की जनता को संबोधित किया। आइए तस्‍वीरों में देखें झलकियां:

    मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्‍वजारोहण किया।

    राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

    श्री बदरीनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

    79वें स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार में देशभक्ति और उत्साह का माहौल रहा। पुलिस लाइन व थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाए गए।

    पौड़ी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य व सार्वजनिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में किया गया।

    जनपद पौड़ी पुलिस ने अमर शहीदों की अमिट स्मृतियों और उनके बलिदान के प्रति गहन श्रद्धा के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया।