Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आयकर विभाग की जांच के दायरे में 3500 खाताधारक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 09:09 PM (IST)

    रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि (खातों के अनिवार्य ऑडिट के दायरे वाले लोग या कंपनी) समाप्त होने के बाद अब आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की जांच के दायरे में 3500 खाताधारक हैं।

    आयकर विभाग की जांच के दायरे में 3500 खाताधारक

    देहरादून, [सुमन सेमवाल]: नोटबंदी के दौरान खातों में कालाधन जमा कराने वालों का अब आयकर के शिकंजे से बच पाना मुश्किल है। मंगलवार को हर तरह की रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि (खातों के अनिवार्य ऑडिट के दायरे वाले लोग या कंपनी) समाप्त होने के बाद अब आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। अब तक ऐसे लोगों या कंपनी के पास यह तर्क था कि उनके पास रिटर्न फाइल करने का समय है और वह रिटर्न में बता देंगे कि जमा राशि के स्रोत क्या हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी में सामान्य से अधिक राशि जमा करने वाले लोगों या कंपनी को आयकर विभाग ने 3500 से अधिक नोटिस जारी किए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में वह खाताधारक भी शामिल हैं, जिनके रिटर्न फाइल करने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई है।

    विशेष बातचीत में मुख्य आयकर आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कुल जारी नोटिस में 2500 के करीब ऐसे नोटिस हैं, जिनके खातों में 10 लाख रुपये तक जमा कराए गए। जबकि कुछ खातों में 50 लाख या एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जमा कराई गई। जो नोटिस आयकर विभाग ने जारी किए हैं, उनमें से 60 फीसद के ही जवाब आए हैं। शेष ने नोटिस का किसी तरह का जवाब नहीं दिया। जिनका जवाब आया भी है, उनमें से अधिकतर लोगों ने यही हवाला दिया कि जब रिटर्न फाइल करेंगे, तब रकम का स्रोत बता देंगे।

    मुख्य आयकर आयुक्त गुप्ता के मुताबिक अब किसी तरह का रिटर्न फाइल नहीं किया जाना है और विभाग एक सप्ताह के भीतर जांच-पड़ताल शुरू कर देगा। खातों में कितना कालाधन जमा किया गया, उसका पता लगाने के लिए संबंधित के पिछले सालों की आय व अन्य पड़ताल की जाएगी। जरूरत पड़ी तो विभाग छापेमारी करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

    10 शेल कंपनियों की चल रही जांच

    मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता के अनुसार उत्तराखंड में कितनी शेल (सिर्फ कागजों में) कंपनियां कार्यरत हैं, इसका आधिकारिक आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है। हालांकि केंद्र से मिले इनपुट के बाद राज्य में करीब 10 शेल कंपनियों की जांच की जा रही है। हालांकि ये कंपनियां उत्तराखंड में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन इनसे जुड़े लोग यहां सक्रिय हैं। पता लगाया जा रहा है कि इन कंपनियों ने उत्तराखंड में कितना कालाधन सफेद किया है।

    स्कीम में 225 करोड़ रुपये कालाधन घोषित

    आयकर विभाग ने पूर्व में जो इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (आइडीएस) व प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) चलाई थी, उसमें करीब 500 लोगों ने 225 करोड़ रुपये कालाधन घोषित किया। मुख्य आयकर आयुक्त गुप्ता ने बताया कि इसमें 195 करोड़ रुपये आइडीएस व 30 करोड़ रुपये कालाधन पीएमजीकेवाई में घोषित किया गया।

    2000 अधिक रिटर्न फाइल

    नोटबंदी के दौरान खातों में रकम जमा करने को लेकर आयकर विभाग ने जो नोटिस जारी किए थे, उसका असर रिटर्न फाइलिंग की बढ़ी संख्या के रूप में सामने आया। खातों में जमा राशि को जायज बताने के लिए करीब 2000 अतिरिक्त रिटर्न फाइल की गई। इससे निश्चित रूप में टैक्स भी बढ़ा होगा। आने वाला समय में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी और इसके बेहतर परिणाम सामने होंगे।

    यह भी पढ़ें: कैशलेस ट्रांजेक्शन आदत बनने में लगेगा समय

    यह भी पढ़ें: बैंक में पहुंची 13 हजार की नकली करेंसी, मुकदमा दर्ज