Updated: Wed, 18 Dec 2024 03:58 PM (IST)
Rajeev Jain IT Raid आयकर विभाग ने देहरादून में छापेमारी कर राजीव जैन के आवास से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। माना जा रहा है कि बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं। आयकर अधिकारी बैग की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे फेंके जाने के पीछे क्या वजह थी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Rajeev Jain IT Raid: आयकर सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई अघोषित आय को लेकर की गई है। कुछ ट्रांजेक्शन ऐसे पाए गए हैं, जिनका ब्योरा रिटर्न में नहीं पाया गया। कांग्रेस नेता राजीव जैन लंबे समय से बिल्डर मानस लुंबा के साथ भी काम करते रहे हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजीव लुंबा का नोएडा और दिल्ली के क्षेत्र में भी कारोबार है। उन्हीं के कुछ ऐसे विवरण पाए गए, जिनकी जांच में राजीव जैन का नाम भी सामने आ गया। यही कारण है कि इस कार्रवाई में आयकर विभाग की देहरादून की जगह दिल्ली की टीम ने अंजाम दिया।
Dehradun-Mussoorie Ropeway: पहाड़ों की रानी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी
तैयार की गई छापेमारी की पत्रावली
आयकर सूत्रों के मुताबिक, राजपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश और और अन्य परियोजनाओं की जांच करते हुए छापेमारी की पत्रावली तैयार की गई। ताकि राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों से अन्य संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए जा सकें। इससे पहले कि आयकर विभाग राजीव जैन के आवास पर जांच को गति देते, उससे पहले ही ऐसा कुछ हो गया गया, अधिकारियों की निगाह उसी बात पर टिक गई।
![]()
दरअसल, जब टीम ने घर में प्रवेश किया तो उसी दौरान जैन के घर की छत से एक बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया गया। इस बात का पता आयकर अधिकारियों को तब लगा, जब उन्होंने घर के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्म का ठिकाना
आयकर कार्मिक तुरंत बैग की दिशा में लपके और उसे बरामद भी कर लिया गया। बैग पुरानी अवस्था में दिख रहा था, लेकिन उसे फेंके जाने के पीछे के अहम कारण भांपते हुए अधिकारियों ने जांच की दिशा उसी तरफ घुमा दी।
किसी भी सूरत में आयकर विभाग से छिपाना चाहते थे राजीव
माना जा रहा है कि बैग में ऐसा कुछ था, जिसे राजीव जैन किसी भी सूरत में आयकर विभाग के अधिकारियों से छिपाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं। सबसे पहले आयकर विभाग ने इसी बैग की जांच की और उसे फेंके जाने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की। अभी आयकर अधिकारी यह बताने से बच रहे हैं कि बैग में क्या पाया गया। लेकिन, इसे जांच की दिशा में अहम साक्ष्य भी माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।