Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi: राहत-बचाव अभियान को तेजी देने के लिए एक्टिव होगी इंसिडेंट कमांड पोस्ट, सुरक्षा बालों की ऐसे करेगी मदद

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:44 PM (IST)

    उत्तरकाशी के धराली में राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए इंसिडेंट कमांड पोस्ट का गठन किया जाएगा जो सभी सुरक्षा बलों में समन्वय स्थापित करेगी। एनडीएमए ने बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि सड़क बाधित होने से बचाव में दिक्कतें आ रही हैं हवाई सेवाओं से लोगों को निकाला जा रहा है।

    Hero Image
    एनडीएम ने की दूसरे दिन के बचाव कार्यों की समीक्षा. File

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में बचाव व राहत कार्यों को गति देने के लिए मिलिट्री एवं सिविल कमांड पोस्ट के साथ ही इंसिडेंट कमांड पोस्ट का भी गठन किया जाएगा। यह पोस्ट सभी सुरक्षा बलों के बीच समन्वय स्थापित करेगी। इस पोस्ट के समन्वय से प्रभावित क्षेत्रों को विभिन्न सेक्टरों में बांटते हुए राहत एवं बचाव दलों की तैनाती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य राजेंद्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन थराली एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित बचाव अभियान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीएमए तथा भारत सरकार के स्तर से जिस भी तरह के सहयोग की आवश्यक होगी वह सर्वोच्च प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएगी।

    उन्होंने बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्रीय स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि धराली में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए डोजर, ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार के साथ ही आवश्यक उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं।

    इन्हें एयरलिफ्ट कर सभी आवश्यक स्थानों पर एमआइ-17 और चिनूक हेलीकाप्टर के जरिये पहुंचाया जाएगा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में इंसिडेंट कमांड पोस्ट को सक्रिय करने के निर्देश दिए। इससे सभी बलों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी और हर बार जानकारी के लिए शासन को फोन नहीं करना पड़ेगा। इंसिडेंट पोस्ट कमांडर ही सारी सूचनाओं को इन बलों के साझा करने के साथ ही आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कदम उठाएगा।

    सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर सड़क बाधित होने के कारण बचाव अभियान के लिए मानव संसाधन तथा उपकरण में फंसे लोगों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। हवाई सेवाओं के जरिये लगातार हर्षिल घाटी में विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।