Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana: उत्तराखंड में PM आवास योजना के तहत 5488 परिवारों को मिलेगा अपना घर, 43.90 करोड़ रुपए मंजूर

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 12:20 AM (IST)

    PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत लोगों को आवास प्राप्त करने पर सरकार काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड में देहरादून शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 43.90 करोड़ रुपए की प्रशासनिक तथा वित्तीय मंजूरी दे दी है। योजना के अंतर्गत 5488 लाभार्थियों को अपना घर मिल सकेगा। योजना-ग्रामीण के अंतर्गत चालू वित्तीय उत्तराखंड के 18602 अतिरिक्त गरीब परिवारों को छत प्राप्त करवाई जाएगी

    Hero Image
    PM Awas Yojana: उत्तराखंड में PM आवास योजना के तहत 5488 परिवारों को मिलेगा अपना घर

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत लोगों को आवास प्राप्त करने पर सरकार काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड में देहरादून शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) योजना के अंतर्गत 47 परियोजनाओं के लिए केंद्रांश तथा राज्यांश की 43.90 करोड़ रुपए की प्रशासनिक तथा वित्तीय मंजूरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पांड ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन 47 परियोजनाओं में लाभार्थियों की संख्या 5488 है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत लोगों को आवास प्राप्त करवाए जाएंगे।

    योजना-ग्रामीण के अंतर्गत चालू वित्तीय उत्तराखंड के 18602 अतिरिक्त गरीब परिवारों को छत प्राप्त करवाई जाएगी। बता दें, केंद्र सरकार ने इस योजना में इन अतिरिक्त आवास की मंजूरी दी है।

    योजना की पात्रता

    यहां यह बता देना जरूरी है कि लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित पुत्र तथा पुत्रियां शामिल होंगे। वहीं योजना की शर्त है कि लाभार्थी परिवार के किसी सदस्य के नाम देश में अपना पक्का आवास न हो।

    एमआईजी में आय अर्जित करने वाले लाभार्थी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। एलआईजी व एमआईजी श्रेणी की बात करें तो लाभार्थी ऋण आधारित योजना से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    योजना का उद्देश्य

    प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की बात की जाए तो बता दें, स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर लोगों को जल कनेक्शन, शौचालय सुविधाएं, विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाओं के साथ पक्का आवास प्राप्त कराने के उद्देश्य से योजना को लाया गया था।