Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों की बल्‍ले-बल्‍ले, केवल 240 दिन होगी पढ़ाई; 125 दिन बंद रहेंगे स्‍कूल

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 01:07 PM (IST)

    Academic Calendar 2025 नए साल में सरकारी स्कूलों के बच्चों की बल्ले-बल्ले होगी। केवल 240 दिन होगी पढ़ाई 125 दिन बंद रहेंगे स्कूल। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. एसबी जोशी ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों के अवकाश का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। इस बार शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में बराबर 77 दिन सार्वजनिक अवकाश व रविवार की छुट्टी रहेगी। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    Academic Calendar 2025: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. एसबी जोशी ने जारी किया आदेश. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून । Academic Calendar 2025: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 में 240 दिन पढ़ाई होगी। वर्षभर में कुल 48 ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. एसबी जोशी ने बुधवार को राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों के अवकाश का वार्षिक कैलेंडर जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों में वर्ष 2025 में 27 मई से 30 जून तक 35 दिन का ग्रीष्मकालीन दीर्घ अवकाश और एक से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।

    37 दिन का शीतकालीन दीर्घ अवकाश

    इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 20 जून से 30 जून तक 11 दिन का अवकाश मिलेगा। इसी प्रकार 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक 37 दिन का शीतकालीन दीर्घ अवकाश दिया जाएगा। इस बार शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में बराबर 77 दिन सार्वजनिक अवकाश व रविवार की छुट्टी रहेगी।

    दोनों प्रकार के विद्यालयों में सालभर में 240 दिन होगी पढ़ाई

    प्रदेश में पांच हजार फीट अथवा उससे कम ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की श्रेणी में रखा गया है, जबकि पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को शीतकालीन की श्रेणी में रखा गया है। इस बार दोनों प्रकार के विद्यालयों में सालभर में 240 दिन पढ़ाई होगी।

    कुल 125 दिन बंद रहेंगे स्‍कूल

    शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालय रविवार, सार्वजनिक अवकाश, शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में 125 दिन बंद रहेंगे। वहीं, ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में सभी अवकाशों को मिलाकर इस बार 125 दिन ही छुट्टी रहेगी। इन अवकाशों के अतिरिक्त प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश दे सकते हैं। साथ ही जिलाधिकारी भी तीन दिन का स्थानीय अवकाश दे सकते हैं।

    इस बार ये हैं 40 सार्वजनिक अवकाश

    गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात, होलिका दहन, होली, जमात-उल-विदा, चेटीचंद, ईद-उल- फितर, वैशाखी, डा.बीआर आंबेडकर जयंती, रामनवमी, गुड फ्राइडे, महावीर जयंती, वीर केशरीचंद शहीद दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-जुहा, हरेला, मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस/ चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उल-मिलाद, विश्वकर्मा पूजा, महात्मा गांधी जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती, विजयदशमी, वाल्मीकि जयंती, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, ईगास, गुरुनानक जयंती, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस।

    गरीब बच्चों के लिए पुस्तकालय की स्थापना करेगा ट्रस्ट

    देहरादून: जन कल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट गरीब बच्चों को शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए पुस्तकालय की स्थापना करेगा। मंगलवार को हुई ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर पुस्तकालय के लिए प्रस्ताव दिया। उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों ने प्रस्ताव को स्वीकर करते हुए ट्रस्ट की संस्थापिका ने शीघ्र पुस्तकालय की स्थापना के करने के लिए सहमति दी और कहा कि जनवरी माह में ही पुस्तकालय की स्थापना कर दी जाएगी।

    सदस्यों और पदाधिकारियों को सुझाव को मानते हुए पुस्तकालय का नाम शशिबाला गंगवार पुस्तकालय निश्चित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष रीता गंगवार ने किया। बैठक में सुनीता भट्ट, रंजना, शिवानी त्यागी, राजीव सक्सेना, देवराज बलचियाण आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner